अबूझ परिस्थितियों में लगी आग कई बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख
करमा/सोनभद्र (जितेन्द्र कुमार शुक्ला)
करमा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिरसिया ठकुराई में तेजू यादव पुत्र प्रभू यादव निवासी सिरसिया ठकुराई ने लगभग गेंहू की 10 बीघे की फसल कटवाकर खलिहान में रखा हुआ था।मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम को कटाई होनी थी, लेकिन सुबह लगभग 8 बजे अबूझ परिस्थितियों में खलिहान आग लग गयी।खलिहान में जलते गेंहू से उठती आग की लपटों को देख अगल बगल से लोग आग बुझाने के लिए दौड़े,किसी ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी ।
सूचना पाकर मौके पर पहुची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने का काम शुरू किया लेकिन जब तक आग बुझती तब तक खलिहान में रखी पूरी फसल जलकर नष्ट हो गयी थी,वही आग बुझाने में किसान के लड़के सतीश का पैर भी किसी तरह से झुलस गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। मौके पर आस पास के ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही।