मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान के काबुल में एक मस्जिद में हुए विस्फोट में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक लोग घायल हुए है.
काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक मस्जिद में विस्फोट की खबर है. अफगान मीडिया ने बुधवार को बताया कि काबुल की एक मस्जिद में हुए विस्फोट में कई लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों घायल हुए हैं. टोलो टीवी के मुताबिक, काबुल के खैराबाद जिले में बुधवार शाम एक विस्फोट की आवाज सुनी गई.

स्थानीय अफगान मीडिया ने बताया कि विस्फोट काबुल के खैराबाद जिले में ‘अबू-बकर सादिक’ मस्जिद में नमाज पढ़ने आए लोगों को निशाना बनाया गया.
हालांकि, तालिबान के सुरक्षा अधिकारियों ने अभी तक इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है. अल-जज़ीरा टीवी चैनल ने एक अफगान सुरक्षा सूत्र के हवाले से बताया है कि काबुल के उत्तर में एक मस्जिद में हुए विस्फोट में कई लोग शहीद हो गए और कई अन्य घायल हो गए. अल-जज़ीरा और अन्य मीडिया ने बताया है कि मरने वालों की संख्या कम से कम 20 हो सकती है जबकि 40 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.