जनपद सोनभद्र के दौरे पर आए प्रदेश के श्रम व सेवायोजन विभाग के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर से सर्किट हाउस में अपना दल एस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दिनेश बियार ने शिष्टाचार मुलाकात कर जनपद सोनभद्र के विस्थापितों व स्थानीय बेरोजगारी की समस्या सम्बन्धित , अमर शहीद बियार जी की स्मृति में जनपद चन्दौली के बबुरी चौराहे पर स्मृति द्वार एवं स्मारक लगाने के सम्बन्ध में व श्रमिकों के हितों से सम्बंधित सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के त्वरित भुगतान , जो एक वर्ष से लम्बित है सहित कई अन्य मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन सौंपा गया।

उक्त शिष्टाचार मुलाकात में दिनेश बियार के अतिरिक्त अन्य लोगों में मुख्य रूप से शिवमंगल बियार , श्यामसुनदर निषाद , एडवोकेट अन्शुमान बियार , श्रीराम बियार , संजय बियार , अनिल बियार एवं भाजपा व अपना दल एस के पदाधिकारी उपस्थित रहे।