Tuesday, April 16, 2024
Homeब्रेकिंगयोगी गोरखपुर शहर सीट से ही लड़ेंगें चुनाव ,भाजपा पहली...

योगी गोरखपुर शहर सीट से ही लड़ेंगें चुनाव ,भाजपा पहली सूची जारी

-

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पहली सूची जारी कर दी है। दिल्ली स्थित पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में बड़े नेताओं ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। 

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में पहले और दूसरे चरण के लिए उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है। गोरखपुर शहर सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव लड़ेंगे जबकि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सिराथू से चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी ने पहले चरण की 58 में से 57 सीटों पर जबकि दूसरे चरण की 55 में से 48 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान आज किया है। 

दिल्ली स्थित पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में उत्तर प्रदेश में बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, पार्टी महासचिव अरूण सिंह ने उम्मीदवारों के नामों का एलान किया। धर्मेंद्र प्रधान ने इस मौके पर केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों का भी बखान किया। उन्होंने कहा कि सामान्य वर्ग की सीट पर भी दलित नेताओं को लड़ाया जाएगा। 

बीते कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को एक के बाद एक जोरदार झटके लगे हैं और इन झटकों की वजह से निश्चित रूप से पार्टी हिल गई है। स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी, दारा सिंह चौहान ने योगी कैबिनेट से इस्तीफा दिया तो कई विधायकों ने भी बीजेपी का साथ छोड़ दिया।

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले विधायकों और मंत्रियों के धड़ाधड़ इस्तीफों के कारण बीजेपी बैकफुट पर है। 

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!