UP Tractor-Trolley Tragedy : उत्तर प्रदेश के कासगंज में हादसा , ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिरने से 15 की मौत
उत्तर प्रदेश के कासगंज में एक बड़ा हादसा हुआ है. एक ट्रेक्टर-ट्रॉली तालाब में गिरने से 15 लोगों की तालाब ने डूबने से मौत हो गई है. फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मृतकों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.
UP Tractor-Trolley Tragedy । कासगंज । उत्तर प्रदेश के कासगंज में एक ट्रैक्टर ट्रॉली के एक तालाब में गिर जाने से महिलाओं और बच्चों सहित लगभग 15 लोगों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है ।
मरने वालों में अधिकांश महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. ये सभी लोग पूर्णिमा के शुभ अवसर पर स्नान के लिए गंगा जा रहे थे. लेकिन बीच में ही यह दुखद हादसा हो गया. अलीगढ़ रेंज के आईजी शलभ माथुर ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों में आठ बच्चे और सात महिलाएं शामिल हैं.
हादसे के बाद सभी के शव पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया. आईजी माथुर ने के मुताबिक़ यह दुर्घटना तब हुई जब एक कार से बचने की कोशिश में ट्रैक्टर चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया. जिससे ट्रॉली कीचड़ और पानी से भरे तालाब में पलट गई. जिसके बाद चीख पुकार मच गई. देखते ही देखते 15 लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस और ग्रामीण फिलहाल मौजूद है.