UP Politics : BJP और ओम प्रकाश राजभर की अब बढ़ेंगी मुश्किलें शिवपाल का दावा
‘हम उन्हें अच्छी तरह जानते हैं. वह हमेशा से बीजेपी के संपर्क में रहे हैं. वह कभी बीजेपी से अलग थे ही नहीं. हमेशा बोलते ही रहते हैं और फिर जब चुनाव आते हैं तो उनकी दुकान फिर से चलना शुरू हो जाती है.’ उन्होंने ने दावा किया कि वह राजभर के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जहूराबाद का सिर्फ एक बार दौरा करेंगे और राजभर को अगला चुनाव लड़ने के लिए नया विधानसभा क्षेत्र ढूंढना पड़ जाएगा.
UP Politics । लखनऊ । समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता और विधायक शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने मंगलवार (4 जुलाई) को दावा किया कि केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) विपक्ष को खत्म करना चाहती है. उन्होंने कहा कि हालांकि विपक्षी दल पूरी तरह से एकजुट हैं और आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में बीजेपी उन्हें रोक नहीं पाएगी.
शिवपाल यादव ने बीजेपी पर विपक्ष को खत्म करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए कहा, ‘उनका यही काम है कि विपक्ष खत्म हो लेकिन पूरा विपक्ष मिलकर 2024 में चुनाव लड़ेगा और मजबूती के साथ लड़ेगा. फिर वह (बीजेपी) विपक्ष को रोक नहीं पाएंगे.’ उन्होंने कहा, ‘विपक्ष पूरी तरह से एक है और आने वाले समय में विपक्ष और भी मजबूती के साथ एकजुट होगा.’
सपा और मजबूती के साथ लडे़गी चुनाव- शिवपाल यादव
समाजवादी पार्टी में खुद को अपेक्षित जगह नहीं मिल पाने के बीजेपी के दावों के बारे में शिवपाल यादव ने कहा, ‘देखिए, हम लोग एक हैं. पूरी तरह से समाजवादी हैं. हम लोगों ने तो नेताजी (सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव) से लेकर अब तक जितने भी समाजवादी नेता रहे हैं, सबके साथ काम किया है लेकिन यह सब बातें कोई न कोई रणनीति का हिस्सा होती हैं. सबको थोड़ी बताया जाता है. जैसे ही चुनाव आएगा सबको पता लग जाएगा. समाजवादी पार्टी और मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और बीजेपी को हराएगी.’
बीजेपी के छोटे से बड़े नेता हमारे संपर्क में- शिवपाल यादव
समाजवादी पार्टी में जल्द ही फूट पड़ने के बीजेपी के दावों के बारे में शिवपाल यादव ने कहा, ‘बीजेपी के छोटे से लेकर बड़े नेता तक हमारे संपर्क में रहे लेकिन हम लोग तो समाजवादी हैं और यह हमें हिला नहीं पाए. 2017 से लेकर 2022 हो गया पर अब तक हिला नहीं पाए. हम और अखिलेश फिर बैठ जाएंगे. इनको पता चल जाएगा, फिर इनके विधायक ढूंढे नहीं मिलेंगे.’
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने दावा किया है कि सपा के बहुत से विधायक उनके संपर्क में हैं. इस बारे में पूछे जाने पर शिवपाल ने कहा, ‘हम उन्हें अच्छी तरह जानते हैं. वह हमेशा से बीजेपी के संपर्क में रहे हैं. वह कभी बीजेपी से अलग थे ही नहीं. हमेशा बोलते ही रहते हैं और फिर जब चुनाव आते हैं तो उनकी दुकान फिर से चलना शुरू हो जाती है.’ उन्होंने ने दावा किया कि वह राजभर के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जहूराबाद का सिर्फ एक बार दौरा करेंगे और राजभर को अगला चुनाव लड़ने के लिए नया विधानसभा क्षेत्र ढूंढना पड़ जाएगा.
Also read । यह भी पढ़ें ।UP NEWS : राकेश टिकैत ने 15 अगस्त को दी ‘ट्रैक्टर कांति’ की चेतावनी
शरद पवार भारी बहुमत से जीतकर आएंगे वापस- शिवपाल यादव
महाराष्ट्र में विभाजन का सामना कर रही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संस्थापक शरद पवार के बारे में शिवपाल यादव ने कहा, ‘कैसे भी हालात रहे हों, वह कभी डरे नहीं. कभी दबे नहीं. अब जब भी चुनाव आएगा तब शरद पवार भारी बहुमत से जीतकर आएंगे. उनकी पार्टी में जो कुछ भी हुआ उससे उन्हें फायदा ही होगा.’ समान नागरिक संहिता को लेकर शुरू की गई नई कवायद के बारे में पूछे जाने पर सपा नेता ने कहा, ‘जब भी चुनाव आते हैं तब बीजेपी के लोग इसी तरीके से ध्रुवीकरण की बात करने लगते हैं.’
Samajwadi party , Shivpal yadav , akhilesh yadav , up politics , Omprakash Rajbhar, BJP , loksabha election, sonbhdra khabar ,