उत्तर प्रदेशदेश

UP Politics: अयोध्या पहुंचे अखिलेश यादव का बीजेपी पर तंज , बोले- एक-एक कर सभी प्रदेशों में बढ़ रही है भाजपा की मुश्किलें

विपक्षी एकता में फूट की अटकलों के सवाल पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने इसे खारिज करते हुए कहा कि विपक्षी एकता को कोई झटका नहीं लगने वाला है. विपक्ष अपनी-अपनी जगह पर मजूबत है और वो बीजेपी के खिलाफ मजबूती से लड़ रहा है. बिहार के बाद बेंगलुरु में महागठबंधन की बैठक को लेकर पूछ गए सवाल पर उन्होंने कहा कि विपक्ष की ये बैठक लगातार होती रहेंगी और विपक्ष जहां मजबूत है वह बीजेपी के खिलाफ मजबूती से लड़ता रहेगा.

UP Politics । लखनऊ ।  उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)  मंगलवार (4 जुलाई) को धर्म नगरी अयोध्या (Ayodhya) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश की बीजेपी सरकार (BJP Govenrment) पर जमकर हमला बोला. अखिलेश यादव ने आगामी चुनावों को लेकर कहा कि ‘आप एक-एक प्रदेश का आंकलन करेंगे तो पायेंगे कि बीजेपी की मुश्किलें बढ़ती चली जा रही हैं.

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यानाथ पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि ‘बीजेपी की मुश्किलें ऐसी बढ़ी हैं कि अभी योगा दिवस पर आपने देखा होगा कि पूरी सरकार डगमगाने लगी है. इसको क्या कोई भूल जाएगा.’ उन्होंने आगामी 2024 लोकसभा चुनावों को लेकर कहा, ‘उनकी (बीजेपी) जगह वहीं होगी, जहां आपने सरकार को डगमगाते देखा है.’

बीजेपी से विपक्ष मजबूती से लड़ता रहेगा- अखिलेश यादव

विपक्षी एकता में फूट की अटकलों के सवाल पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने इसे खारिज करते हुए कहा कि विपक्षी एकता को कोई झटका नहीं लगने वाला है. विपक्ष अपनी-अपनी जगह पर मजूबत है और वो बीजेपी के खिलाफ मजबूती से लड़ रहा है. बिहार के बाद बेंगलुरु में महागठबंधन की बैठक को लेकर पूछ गए सवाल पर उन्होंने कहा कि विपक्ष की ये बैठक लगातार होती रहेंगी और विपक्ष जहां मजबूत है वह बीजेपी के खिलाफ मजबूती से लड़ता रहेगा.

Also read । यह भी पढ़ें । UP Politics : बीजेपी को सत्ता की दहलीज तक नहीं पहुंचने देना है- शिवपाल

शिवपाल ने बीजेपी पर लगाया विपक्ष को खत्म करने आरोप

इससे पहले सपा के सीनियर नेता शिवपाल सिंह यादव ने केंद्र की सत्तारुढ़ बीजेपी सरकार पर विपक्ष को खत्म करने का आरोप लगाया. शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हालांकि विपक्षी दल पूरी तरह से एकजुट हैं और आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी उन्हें रोक नहीं पाएगी. उन्होंने कहा कि, उनका यही काम है कि विपक्ष खत्म हो लेकिन पूरा विपक्ष मिलकर 2024 में चुनाव लड़ेगा और मजबूती के साथ लड़ेगा. फिर वह (बीजेपी) विपक्ष को रोक नहीं पाएंगे.’ उन्होंने कहा, ‘विपक्ष पूरी तरह से एक है और आने वाले समय में विपक्ष और भी मजबूती के साथ एकजुट होगा.’

BJP Govenrment , Samajwadi Party , Akhilesh Yadav , Ayodhya , UP Politics , sonbhdra khabar , sonbhdra news ,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!