UP News : योगी राज में भाजपाइयों ने हथियाई किसान की करोड़ों की जमीन , किसान ने लिखा योगी को पत्र , की आत्महत्या
मुख्यमंत्री योगी जी, सरकार आपसे मेरी शिकायत है कि आपके राज्य में आप की ही पार्टी के सदस्य ने आपका ही कानून तोड़ डाला। मुझे छह करोड़ 20 लाख का चेक देकर मेरी छह बीघा जमीन ले ली गई। चेक लोकल था (माना जा रहा है कि वह यह कहना चाहते हों कि चेक फर्जी हो)। और क्या लिखूं, लिखना तो बहुत कुछ है। जीने का कुछ मतलब नहीं बनता। सारी फोटो फोन में हैं। सुसाइड नोट में बल्लू यादव और प्रियरंजन का नाम दिया गया है।
कानपुर । Kanpur News । अभी सांसद कौशल आनन्द के बेटे के पिस्टल से 52 बीघा जमीन के प्रकरण में हुई हत्या की आग अभी ठंडी नहीं हुई कि आज कानपुर kचकेरी में एक किसान ने मुख्यमंत्री के नाम सुसाइड नोट लिखकर ट्रेन के आगे लेटकर जान दे दी। सुसाइड नोट में लिखा है कि भाजपा नेता और उसके साथियों ने धोखाधड़ी करके उनकी साढ़े 6.20 करोड़ रुपये की जमीन हड़प ली, जिसकी वजह से वह आत्महत्या कर रहा है।
स्वजन ने आरोपितों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। चकेरी गांव निवासी 50 वर्षीय बाबू सिंह यादव किसान थे। परिवार में पत्नी बिट्टन और दो बेटी रूबी और काजल हैं। बाबू सिंह के भतीजे धर्मेंद्र ने बताया कि उनके चाचा के पास अहिरवां में साढ़े छह बीघा जमीन है, जिसकी कीमत करीब साढ़े छह करोड़ रुपये है।
आरोप है कि बीती 18 मार्च को एक भाजपा नेता ने चाचा को एक होटल में बुलाकर धोखाधड़ी से जमीन अपने नाम करवा ली, जिसके एवज में उन्हें दी गई 6.20 करोड़ का चेक भी छीन लिया। आरोपितों ने उन्हें मात्र सात लाख रुपये दिए। वह छह माह से रुपये के लिए चक्कर काट रहे थे, जबकि आरोपितों ने वहां प्लाटिंग कर जमीन बेचना भी शुरू कर दिया है।
इसी बात को लेकर वह तनाव में चल रहे थे। धमेंद्र ने बताया कि चाचा के घर के पास से रेलवे ट्रैक गुजरा है। शनिवार सुबह साढ़े पांच बजे रेलवे ट्रैक के किनारे टहलने वालों ने शव देखा तो स्वजन को सूचना दी। संभावना है कि रात के समय वह घर से निकले होंगे और ट्रैक पर पहुंचकर ट्रेन के आगे लेटकर आत्महत्या कर ली।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाबू सिंह के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया, जो उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम लिखा था। इसमें उन्होंने आरोपितों पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर स्वजन को शांत कराया। थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
योगी के नाम लिखा सुसाइड नोट
बाबू सिंह ने मुख्यमंत्री के नाम लिखे खत में अपना दर्द बयां किया है। आरोपितों के नाम के साथ उन्होंने लिखा…
मुख्यमंत्री योगी जी, सरकार आपसे मेरी शिकायत है कि आपके राज्य में आप की ही पार्टी के सदस्य ने आपका ही कानून तोड़ डाला। मुझे छह करोड़ 20 लाख का चेक देकर मेरी छह बीघा जमीन ले ली गई। चेक लोकल था (माना जा रहा है कि वह यह कहना चाहते हों कि चेक फर्जी हो)। और क्या लिखूं, लिखना तो बहुत कुछ है। जीने का कुछ मतलब नहीं बनता। सारी फोटो फोन में हैं। सुसाइड नोट में बल्लू यादव और प्रियरंजन का नाम दिया गया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी को लिखा खत
Malatya Karaca Ticaret | NURKAN KARACA Malatya stihl bayi,Malatya stihl servis,Hızar motoru,Motorlu testere,Motorlu tırpan, Çim biçme makinası,Malatya karacalar,Malatya stihl, nurkan karaca Malatya’nın en köklü Stihl bayilerinden olan Nazım Karaca ve torunu Nurkan Karaca şimdi e-ticaret platformlarında faaliyet yürütmektedir. Mağazamız, hem stihl satışı hem de stihl servisliğini yapmaktadır.
Malatya Karaca Ticaret | NURKAN KARACA Malatya stihl bayi,Malatya stihl servis,Hızar motoru,Motorlu testere,Motorlu tırpan, Çim biçme makinası,Malatya karacalar,Malatya stihl, nurkan karaca Malatya’nın en köklü Stihl bayilerinden olan Nazım Karaca ve torunu Nurkan Karaca şimdi e-ticaret platformlarında faaliyet yürütmektedir. Mağazamız, hem stihl satışı hem de stihl servisliğini yapmaktadır.