UP Government Job Update : उत्तर प्रदेश में सरकारी पद पर निकली बंपर भर्ती , PET पास अभ्यर्थी तुरंत करें आवेदन
UP Government Job Latest Update – उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने मंगलवार को वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक के 709 रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 20 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। वहीं अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म व शुल्क 10 अक्टूबर तक जमा कर सकेंगे।
UP Government Job Update News – लखनऊ । उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने biमंगलवार को वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक के 709 रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 20 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। वहीं अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म व शुल्क 10 अक्टूबर तक जमा कर सकेंगे। अगर उनके आवेदन फॉर्म में कोई त्रुटि है तो उसे वह 17 अक्टूबर तक संशोधित कर सकेंगे।
यूपीएसएसएससी (UPSSSC) के अध्यक्ष प्रवीर कुमार के मुताबिक, वन रक्षक के 693 पद हैं और वन्य जीव रक्षक के 16 पद रिक्त हैं। मुख्य परीक्षा में वही अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे जो प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) में शामिल हुए हों और उन्हें आयोग की ओर से स्कोर कार्ड जारी किया गया हो।
यूपीएसएसएससी (UPSSSC) के अध्यक्ष ने बताया कि शून्य व ऋणात्मक अंक पाने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म नहीं भर सकेंगे। सभी वर्गों के अभ्यर्थियों से 25 रुपये आवेदन शुल्क लिया जाएगा।
पदों में आरक्षण की स्थिति
वन रक्षक व वन्य जीव रक्षक के कुल 709 पदों में से 341 पद अनारक्षित श्रेणी के हैं, अन्य पिछड़ा वर्ग के 101, अनुसूचित जाति के 192, अनुसूचित जनजाति के पांच और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 70 पद हैं।
ये रहेगी चयन प्रक्रिया
चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। जल्द आयोग परीक्षा की तारीख घोषित करेगा। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर उपलब्ध कराया जाएगा। पुरुष व महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम शारीरिक मानक निर्धारित किए गए हैं।
शारीरिक मानक में ऐसे मिलेगा आरक्षण
सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों की लंबाई 168 सेंटीमीटर और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों की 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए। वहीं सीने का फुलाव सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिए 84 सेंटीमीटर और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों का 82 सेंटीमीटर होना चाहिए।
वहीं सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति की अभ्यर्थियों की लंबाई 152 सेंटीमीटर और अनुसूचित जाति की महिला अभ्यर्थी की लंबाई 147 सेंटीमीटर होनी चाहिए। वहीं महिला अभ्यर्थियों का वजन 45 किलोग्राम से 58 किलोग्राम तक होना चाहिए।
Lenipa Toptan Cep Aksesuarı telefon aksesuarları,telefon aksesuar toptan,telefon aksesuarlari toptan,toptan telefon aksesuar,toptan telefon aksesuarlari,cep tel,cep telefon,cep telefonu,en ucuz telefon,iphone 13 kılıf,iphone 13 pro kılıf,iphone 13 pro kılıfları,iphone 13 pro max kılıfları,iphone 13 pro max kılıfı,iphone kılıfları,telefon aksesuarları,telefon kılıfları,ucuz telefon,en ucuz akıllı telefon,en ucuz cep tel,en ucuz cep telefonu,en ucuz iphone 13,iphone 13 aksesuar,iphone 13 telefon kılıfları,iphone 13 şarj aleti,telefon ekran koruyucu,telefonlar ucuz,toptan telefon kılıf,ucuz akıllı telefon,ucuz cep tel,ucuz cep telefonu,ucuz telefon modelleri,şarj kılıfları,13 pro kılıfları,13 pro max en ucuz,akıllı cep telefonu en ucuz,akıllı telefon en ucuz,akıllı telefon kılıf,akıllı telefon ucuz,cep aksesuar,cep iletişim,cep tel en ucuz,cep tel kulaklık,cep telefon aksesuar,cep telefon ekran koruyucu,cep telefon ucuz,cep telefonu aksesuar toptan,cep telefonu aksesuarları,en ucuz 13 pro max,en ucuz akıllı cep telefonları,en ucuz iphone 13 pro,en ucuz iphone 13 pro max,en ucuz iphone telefon,en ucuz telefon modeli,en ucuz telefonlar iphone