उत्तर प्रदेश

UP District JudgTransfer : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 18 जिला जजों के किए तबादले , साकेत बिहारी बने भदोही के जिला जज

UP District Judges Transfer News : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश के 18 जिला जजों के तबादले किए हैं. गोरखपुर के वाणिज्यिक न्यायालय के पीठासीन अधिकारी साकेत बिहारी भदोही के जिला जज बनाए गए हैं.

प्रयागराज।Prayagraj News । उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने 18 जिला जजों के तबादले कर दिए हैं. इसमें तीन वाणिज्यिक न्यायालय के पीठासीन अधिकारी भी शामिल हैं. महानिबंधक राजीव भारती (Rajeev Bharti) की ओर से इसको लेकर अधिसूचना जारी की गई है. अलीगढ़ के जिला जज डॉ. बब्बू सारंग को अब बांदा का जिला जज बनाया गया है. इसी तरह बांदा के जिला जज कमलेश कुच्छल को संभल/चंदौसी का जिला जज नियुक्त किया गया है.

इन जिला जजों का भी हुआ तबादला

  • संभल/चंदौली के जिला जज अनिल कुमार कैराना/शामली के जिला जज बनाए गए.
  • कैराना/शामली के जिला जज गिरीश कुमार वैश्य औरैया के जिला जज बने.
  • औरैया के जिला जज अनिल कुमार वर्मा प्रथम संतकबीर नगर के जिला जज बनाए गए.
  • मुजफ्फरनगर के जिला जज चवन प्रकाश इटावा के जिला जज बने.
  • इटावा के जिला जज विनय कुमार द्विवेदी मुजफ्फरनगर जिला जज के पद पर भेजे गए.
  • गोरखपुर के वाणिज्यिक न्यायालय के पीठासीन अधिकारी साकेत बिहारी भदोही के जिला जज बने.
  • गाजियाबाद के जिला जज जीतेन्द्र कुमार सिन्हा पीलीभीत के जिला जज बनाए गए हैं.
  • पीलीभीत के जिला जज सुधीर कुमार मैनपुरी के जिला जज बनाए गए.
  • मैनपुरी के जिला जज अनिल कुमार-दशम गाजियाबाद के जिला जज बने.
  • महोबा के जिला जज देवेंद्र सिंह प्रथम को देवरिया का जिला जज नियुक्त किया गया.
  • देवरिया के जिला जज जय प्रकाश यादव को महोबा का जिला जज बनाया गया.
  • वाराणसी वाणिज्यिक न्यायालय के पीठासीन अधिकारी राम सुनील सिंह अंबेडकरनगर/अकबरपुर के जिला जज बने.
  • फर्रुखाबाद के जिला जज अश्विनी कुमार त्रिपाठी लखनऊ के जिला जज बनाए गए.
  • आगरा के वाणिज्यिक न्यायालय के पीठासीन अधिकारी विनय कुमार तृतीय फर्रुखाबाद के जिला जज बने.
  • अंबेडकरनगर/अकबरपुर के जिला जज पदम नारायण मिश्रा को झांसी का जिला जज नियुक्त किया गया.
  • झांसी के जिला जज जफीर अहमद को अमरोहा का जिला जज बनाया गया.
  • अमरोहा के जिला जज संजीव कुमार को अलीगढ़ का जिला जज बनाया गया है.

High court Allahabad ,UP District JudgTransfer , sonbhdra news ,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!