UP में दर्दनाक हादसा , तीर्थयात्रियों को बैजनाथ धाम ले जा रही थी बस , बिजली के तारों से टकराई , 8 झुलसे
बस में उतरे बिजली के करंट के बाद दर्शनार्थियों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। सरकारी एंबुलेंस मंगाकर झुलसे हुए दर्शनार्थियों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया भिजवाया। इसके बाद ड्रमंडगंज पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई।
मिर्जापुर । mirzapur news । उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में बुधवार को तीर्थयात्रियों को बैजनाथ धाम ले जा रही एक बस ऊपर लटक रहे ढीले बिजली के तारों के संपर्क में आ गई। इस घटना में एक ड्राइवर समेत 8 यात्री गंभीर रूप से झुलस गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना ड्रमंडगंज पुलिस सर्किल के रेतेह चौराहे के पास की है। बस में उतरे बिजली के करंट के बाद दर्शनार्थियों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए।
यह भी पढ़ें । बिजली के करेंट से एक झुलसा, हालत गम्भीर।
ग्राम प्रधान भटपुरवा शिव गोविंद चौरसिया तथा सेमरा कला निवासी राकेश तिवारी ने सरकारी एंबुलेंस मंगाकर झुलसे हुए दर्शनार्थियों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया भिजवाया। इसके बाद ड्रमंडगंज पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई।
Mirzapur news , sonbhadra news , sonbhdra khabar , vindhyleader