Friday, May 10, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसोनभद्रनगर में धड़ल्ले से बिक रहा है मादक पदार्थ , बढ़ रही...

नगर में धड़ल्ले से बिक रहा है मादक पदार्थ , बढ़ रही है चोरी , व्यापारीयों ने अपनी सुरक्षा के लिए लगाया गुहार , पुलिस अधिकारी से मिला उद्योग व्यापार संगठन उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी

-

Robertsganj news । रॉबर्ट्सगंज । उद्योग व्यापार संगठन उत्तर प्रदेश , सोनभद्र की अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह की अध्यक्षता में एक व्यापारी सुरक्षा को लेकर एक बैठक आयोजित की गई ।

बैठक में व्यापारियों की समस्याओं के संदर्भ में व्यापक विचार विमर्श किया गया । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा की नगर में हीरोइन की बिक्री व्यापक पैमाने पर की जा रही है जिससे एक और जहां युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है वहीं दूसरी ओर नगर में चोरी की घटनाएं बढ़ रही है ।

उन्होंने कहा कि जो लोग नाजायज तरीके से अतिक्रमण किए हैं वह अतिक्रमण हटे लेकिन उन्हें पहले जीविकोपार्जन के लिए कोई स्थान निर्धारित किया जाए उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग किया कि सड़क दुर्घटनाओं में आए दिन लोगों की मृत्यु हो रही है ।

यातायात जागरूकता हर महीने चलता रहे जिससे लोगों को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दिया जा सके जिसमें हमारा व्यापार संगठन भी पूरा पूरा सहयोग करेगा उन्होंने आगे कहां की साइबर अपराध और धोखाधड़ी के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है इसकी रोकथाम के लिए हर थानों पर साइबर सेल स्थापित किया जाए ।

Also read । यह भी पढ़ें । खबर का असर : पंचायत विभाग में कमीशनखोरी को लेकर वायरल हुए वीडियो के बाद ग्राम विकास अधिकारी सस्पेंड

व्यापारीयों ने अपर पुलिस अधीक्षक से स्वयं सुरक्षा हेतु असलहे की लाइसेंस प्रक्रिया को सरलीकृत किया जाए बैठक में मुख्य रूप से प्रितपाल सिंह , रवि जायसवाल ,राजेश जायसवाल ,राजू जायसवाल ,यशपाल सिंह , शरद जायसवाल ,शरद जायसवाल ,सरन जायसवाल , विनोद कुमार जालान ,राजेश मिश्रा ,प्रशांत जैन , जसकीरत सिंह ,सिद्धार्थ सांवरिया ,सुनील कुमार सरोज , विनोद जयसवाल ,सूर्या जयसवाल , टीपू अली , दीप सिंह पटेल ,अभिषेक गुप्ता ,अभिषेक कुमार , संजय सिंह ,अमित केसरी ,कृष्णा सोनी ,बलकार सिंह , तजिंदर पाल सिंह , अमित केसरी , रमेश सिंह ,अजय बहादुर सिंह , शिवम केसरी , प्रतीक केसरी ,आशुतोष पांडे ,अमित अग्रवाल ,आदि लोग उपस्थित रहे ।

Robertsganj news , sonbhdra news , udhyog vyapar sangthan uttar pradesh , vindhyaleader sonbhadra news

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!