Friday, April 19, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसोनभद्रयू0पी0 स्टेट रैंकिंग कैरम टूर्नामेंट का , विधायक अनुराग सिंह ने किया...

यू0पी0 स्टेट रैंकिंग कैरम टूर्नामेंट का , विधायक अनुराग सिंह ने किया भव्य उद्घाटन

-

ईमानदार और निड़र पत्रकारिता के हाथ मजबूत करने के लिए विंध्यलीडर के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और मोबाइल एप को डाउनलोड करें

विनय शर्मा, राजा वर्मा, धर्म-दर्शन, धर्मेंद्र, उमैर, शिवदयाल यादव, मशीन खान,विशाल हैदर,मोहम्मद सानू, अमन जायसवाल ने पहला मैच जीता ।

अजय भाटिया
चुनार । मिर्ज़ापुर। यू0पी0 स्टेट रैंकिंग कैरम टूर्नामेंट का शनिवार को डाक्टर सविता मेमोरियल ग्लोबल अकादमी के हाल में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री अनुराग सिंह ने कैरम बोर्ड पर स्ट्राईकर चला कर शुभारंभ किया।

इससे पूर्व उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि काशी विश्वनाथ मंदिर के अर्चक श्री श्रीकांत मिश्रा, नगर पालिका चेयरमैन श्री मंसूर अहमद , विद्यालय के प्रधानाचार्य डा0 वेद प्रकाश सिंह ने विचार प्रकट किया जब कि समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री बैजनाथ सिंह ने की।

अतिथियों का स्वागत आयोजन सचिव सरदार रणवीर सिंह ने, कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के संयुक्त सचिव श्री अशोक कुमार सिंह ने और धन्यवाद ज्ञापन रमेश कुमार वर्मा ने किया ।

मैचों का संचालन चीफ रेफरी श्री एन0 के0 जायसवाल एवं डिप्टी चीफ श्री अशोक कुमार सिंह ,श्री रमेश वर्मा और एस0 के0 श्रीवास्तव ने 12 अन्य अम्पायरों के सहयोग से किया।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री विजयशंकर मेहता, इस्तियाक अहमद , हरपाल सिंह कलसी, डाक्टर मनोज कुमार श्रीवास्तव, सहायक सचिव सिराजुद्दीन, सहित अशोक कुमार पान्डेय, आनन्द शुक्ला, प्रदीप निगम, पंकज अग्रवाल,रामेश्वर दास अग्रवाल, अखिलेश सिंह, परिवेश अग्रवाल, आजाद सिंह, राजेन्द्र प्रसाद मिश्र, गुरप्रीत सिंह “शम्मी”, हिमान्शू धवन,और मनीष कुमार एडवोकेट आदि संभ्रांत महानुभाव प्रमुख रूप उपस्थित रहे।

आज अब तक खेले गये मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे =
राजा वर्मा प्रताप गढ़ ने अर्जुन औरैय्या को , 25=0,25=2 से, अब्दुल अजीज= आजमगढ ने विनय ,गाजियाबाद को 25=0,25=3 से,, धर्मेंद्र सिंह कानपुर ने अश्वनी चक्रवाल वाराणसी को24=10,19=14 से,मोहम्मद इमरान= मोरादाबाद ने मो0 फहद अंसारी गोरखपुर को 24=10,17=4 से,उम्र लखनऊ ने सैय्यद हसन जौनपुर को,विशाल हैदर अलीगढ़ ने दिनेश कुमार त्रिपाठी को25=7 25=4 से अमन जायसवाल ,कानपुर देहात ने नीरज सिंह मिर्ज़ापुर को 21= 5, 21=7 से, मोइन खान= शाहजहांपुर ने रितेश कुमार= मिर्जापुर को 21=5′ 17=11 से , मयंक जमाल= मुरादाबाद ने तनवीरअली बरेली को 24=9,17=25,17=4 से, विनयशर्मा मिर्जापुर ने अम्बरीष गाजियाबाद को 25=5,25=4 से, शिवदयालयादव वाराणासी ने इशरार अहमद अमरोहा को 12=172013 और 23=15 से, धर्म-दर्शन कानपुर ने अजहर कौशांबी को 25=5,25=13 से शाहजाद मोरादाबाद ने रामचन्द्र औरैया को 25=2,25=1 से हराकर दूसरे चक्र में स्थान बनाया । समाचार देने तक मैच जारी रहे।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!