देश
Subrata Roy: नहीं रहे सहारा श्री , सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय का मुंबई में निधन
सहारा श्री का मेटास्टैटिक कैंसर, हाइपरटेंशन और डाइबटीज से उत्पन्न जटिलताओं के साथ एक लंबी लड़ाई के बाद कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट के कारण 14 नवंबर 2023 को रात 10.30 बजे उनका निधन हो गया।
नई दिल्ली । Subrata Roy । सहारा इंडिया ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय का देर रात मंगलवार को 75 साल की उम्र में मुंबई में निधन (Subrata Roy passes away) हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे. सुब्रत रॉय देश के प्रमुख कारोबारी और सहारा इंडिया के फाउंडर थे।
सहारा इंडिया परिवार ने बयान जारी करके कहा, ”बड़े दुख के साथ सहारा इंडिया परिवार हमारे माननीय ‘सहाराश्री’ सुब्रत रॉय सहारा के निधन की सूचना दे रहा है। सहाराश्री जी एक प्रेरणादायक नेता और दूरदर्शी थे, मेटास्टैटिक कैंसर, हाइपरटेंशन और डाइबटीज से उत्पन्न जटिलताओं के साथ एक लंबी लड़ाई के बाद कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट के कारण 14 नवंबर 2023 को रात 10.30 बजे उनका निधन हो गया।