SSC CHSL Tier 1 Result 2023 कर्मचारी चयन आयोग ने केंद्रीय मंत्रालयों एवं विभागों में 10+2 योग्यता वाले पदों पर भर्ती के लिए आयोजित संयुक्त उच्चतर माध्यमिक परीक्षा (CHSLE) 2023 के पहले चरण यानि टियर 1 के नतीजों की घोषणा बुधवार 27 सितंबर को की। टियर 1 में प्रदर्शन के आधार पर 19556 उम्मीदवारों को अगले चरण टियर 2 में सम्मिलित होने के लिए योग्य पाया गया है।
SSC CHSL Tier 1 Result 2023 । प्रयागराज । एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा 2023 में सम्मिलित हुए लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। कर्मचारी चयन आयोग ने केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों में 10+2 योग्यता वाले पदों की घोषित रिक्तियों के सापेक्ष भर्ती के लिए आयोजित संयुक्त उच्चतर माध्यमिक परीक्षा (CHSLE) 2023 के पहले चरण यानि टियर 1 के नतीजों की घोषणा कर दी है। आयोग द्वारा सीएचएसएल टियर 1 रिजल्ट 2023 की घोषणा बुधवार, 27 सितंबर को की गई। इसके साथ ही एसएससी ने टियर 1 में प्रदर्शन के आधार पर अगले चरण टियर 2 में सम्मिलित होने के लिए योग्य पाए गए 19556 उम्मीदवारों के रोल नंबर भी जारी कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें(also read)सोनभद्र के एक और लाल ने किया जिले का नाम रोशन
SSC CHSL Result 2023: ऐसे देखें रोल नंबर
ऐसे में जो उम्मीदवार एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2023 के टियर 1 में सम्मिलित हुए थे, वे सफल घोषित उम्मीदवारों की सूची में अपनी रोल नंबर देखने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर विजिट करें। इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर दिए गए लिंक से रिजल्ट सेक्शन में जाएं और फिर नये पेज पर CHSL टैब पर क्लिक करें। इसके बाद उम्मीदवार 27 सितंबर की तारीख के समक्ष दिए गए लिंक के माध्यम से सफल उम्मीदवारों की जारी की गई 3 लिस्ट में से अपने सम्बन्धित लिस्ट में अपना रोल नंबर सर्च कर सकेंगे।