Monday, May 6, 2024
Homeदेशसपा ने घोषणा पत्र में शामिल किए नए वादे , 69 हजार...

सपा ने घोषणा पत्र में शामिल किए नए वादे , 69 हजार शिक्षक भर्ती और BEd-TET समस्या दूर करने का वादा

-

समाजवादी पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर जारी किए गए अपने ‘समाजवादी वचन पत्र’ में कुछ नए वादों को शामिल किया है. इनमें प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश में 69,000 शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाला ठीक करने की बात कही गई है. साथ ही बीएड अभ्यर्थियों की समस्याओं को दूर करने का भी वादा किया गया है.

लखनऊ ।  समाजवादी पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर जारी किए गए अपने ‘समाजवादी वचन पत्र’ में कुछ नए वादे और शामिल किए हैं. समाजवादी पार्टी ने शिक्षक भर्तियों से संबंधित 3 प्रमुख समस्याओं को दूर करने का बड़ा वादा किया है.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सहमति के बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने इसकी जानकारी दी है. समाजवादी पार्टी ने जिन प्रमुख समस्याओं को अपने ‘समाजवादी वचन पत्र’ में शामिल किया है. उनमें उत्तर प्रदेश में 69,000 शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाला ठीक करने की बात कही गई है. इसके साथ ही बीएड अभ्यर्थियों की समस्याओं को दूर करने का वादा किया गया है और टीईटी का भी समायोजन समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर करने की बात कही गई है.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी के वचन पत्र में इन मांगों को दूर करने की बात कही गई है. समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर 69,000 शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाला ठीक किया जाएगा. B.ED और टीईटी का समायोजन भी कराया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि शिक्षक भर्तियों से जुड़े तमाम संगठन और पीड़ित अभ्यर्थियों ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से समय-समय पर मुलाकात कर अपनी समस्याओं को दूर करने को लेकर ज्ञापन दिया था. जिस पर अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर इन समस्याओं को दूर करने का आश्वासन भी दिया था, लेकिन एक दिन पहले समाजवादी पार्टी का जब घोषणा पत्र जारी किया गया तो उसमें इन प्रमुख समस्याओं को शामिल नहीं किया जा सका. जिसके बाद अब समाजवादी पार्टी ने अपने समाजवादी वचन पत्र में इन समस्याओं को शामिल करते हुए इन वर्ग से संबंधित लोगों को लुभाने की कोशिश की है.

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!