सोनभद्र

Sonebhadra News : जनपद में अवैध रूप सें संचालित तीन पैथोलॉजी और दो हास्पिटल हुए सील

सोनभद्र। Sonbhdra News। झोलाछाप और अवैध रूप से संचालित अस्पतालों में उपचार के दौरान आए दिन हाे रही मौतों पर स्वास्थ्य विभाग ने सख्ती दिखाई है। विंध्य लीडर पर पिछले दिनों प्रकाशित खबर के बाद आज तीन पैथालॉजी और दो क्लीनिक को सील कर दिया गया।

सीएमओ डाॅ. अश्विनी कुमार के निर्देश पर मंगलवार को अस्पताल पंजीकरण के नोडल अधिकारी डाॅ. जीएस यादव और सह नोडल डाॅ. रामकुंवर ने जिले के अलग-अलग स्थानों पर छापामारी की। मारकुंडी में बिना पंजीकरण अवैध रूप से संचालित प्रकाश पैथोलॉजी को सील कर दिया।

इसके बाद टीम ने रिहंद पैथोलॉजी बीजपुर और न्यू सोनभद्र पैथोलॉजी बीजपुर की जांच की। यहां दोनों पैथोलॉजी अवैध रूप से संचालित मिली। उन्हें भी बंद करा दिया गया। इसके बाद टीम ने अनपरा में संचालित विंध्यवासिनी हास्पिटल और शक्तिनगर स्थित एक क्लीनिक की भी जांच की। कमियां पाए जाने पर दोनों को सील कर दिया गया।

नोडल अधिकारी ने बताया कि अवैध रूप से संचालित तीन पैथोलॉजी और दो अस्पतालों को सील कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!