Thursday, May 9, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसोनभद्रSonbhdra news जनपद में शीघ्र खुलेगा साइबर थाना

Sonbhdra news जनपद में शीघ्र खुलेगा साइबर थाना

-

जनपद में शीघ्र ही खुलेगा साइबर थाना , मिलेगा साइबर ठगी से छुटकारा

सोनभद्र । वैसे तो हम आप आए दिन ही हाईटेक इंटरनेट सुविधाओं के कारण होने वाले अपराध की घटनाओं को सुनते रहते हैं , इतना ही नही हममे से काफी लोग इसके शिकार हो बैंकों में रखी अपनी जीवन भर की पूंजी से हाथ भी धो लेते हैं ।

ऐसा नहीं है कि यह धोखा सिर्फ अनपढ़ और गैर हाइटेक व्यक्तियों के साथ ही होता है क्योंकि अभी पिछले दिनों लखनऊ में एक आई पी एस और एक आई ए एस भी इन साइबर अपराधियों के शिकार हो अपनी पूंजी का एक बड़ा हिस्सा गवां चुके हैं ।

सोनभद्र वासियों के लिए एक खुशखबरी है कि शासन स्तर पर एक साइबर थाना के स्थापना की मंजूरी मिल चुकी है । आज यह जानकारी जनपद के पुलिस अधीक्षक डा यशवीर सिंह ने दी।

Also read : Home उत्तर प्रदेश UP heat wave attack : पूर्वांचल में गर्मी से अब तक मरने…

प्राप्त जानकारी के अनुसार चुर्क पुलिस लाइन्स में साइबर थाना का निर्माण होना है । शीघ्र ही यह थाना अपने वजूद में आ जायेगा , और जनपदवासियों को साइबर ठगी से निजात भी मिल जायगा।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!