Wednesday, April 24, 2024
Homeराजनीतिसवर्ण आर्मी ने चलाया सदस्यता अभियान

सवर्ण आर्मी ने चलाया सदस्यता अभियान

-

सवर्ण आर्मी के जिलाध्यक्ष ने कहा यदि समाज की अवहेलना की गई तो समाज आने वाले विधानसभा चुनाव में मुहतोड़ जबाब देगा।

सवर्ण आर्मी के जनपद अध्यक्ष सूरज प्रसाद चौबे के नेतृत्व में जनपद सोनभद्र के घोरावल व राबर्ट्सगंज विधान सभा में सघन सदस्यता अभियान चलाया गया । साथ में जनपद प्रमुख आई ० टी ० सेल सुमित तिवारी , जनपद उपाध्यक्ष अमित चौबे , जनपद सचिव इन्द्रजीत तिवारी तथा ब्लाक अध्यक्ष चोपन विजय शंकर चौबे साथ में रहे ।

ग्राम पंचायत महुआव पाण्डेय में सवर्ण आमी की सभा को सम्बोधि करते हुये जिलाध्यक्ष द्वारा कहा गया कि यह कैसा संविधान और कैसी समानता है ? जहां अपराध , दण्ड , नौकरी , शिक्षा , मुआवजा , छात्रवृत्ति का निर्धारण जाति के आधार पर होता है । 1400 सालों तक मुगल सल्तनत व अंग्रेजों ने भारत में राज किया । लेकिन समाज के कुछ खास वर्ग के लिए गंदी राजनीति करने वाले नेता बताते हैं कि 5000 वर्षों से सवर्णों ने समाज के एक वर्ग का शोषण किया ।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि 70 वर्षों से प्रत्येक सरकारों ने सदैव खुले मन से कहा कि हमारी सरकार पिछड़ों , दलितों , अल्पसंख्यकों की है । यदि 70 सालों से दलित शोषित , पिछड़े आज भी दबे कुचले हैं तो इसका जिम्मेदार कौन है ? इस बार चुनाव का रूख मोड दें जातिगत आरक्षण, एस ० सी ० / एस ० टी ० एक्ट पर भी चर्चा होनी चाहिए । यदि राजनीतिक दलों ने सवर्ण समाज की उपेक्षा की तो 2022 के विधान सभा चुनाव में सवर्ण समाज के लोग इसका माकूल जबाव देंगे । सदस्यता अभियान ग्राम पंचायत महुआय पाण्डेय , तरावां , बरसोत , तियरा , देवरी , परासी पाण्डेय , डिबर , घोरावल आदि गांवो तथा बाजारों में जाकर लोगों को सदस्यता ग्रहण करायी गयी ।

सवर्ण आर्मी किसी जाति , धर्म , मजहब , सम्प्रदाय का विरोध नहीं करती है । यदि कोई हमारा विरोध करेगा तो उसको सवर्ण समाज द्वारा मुंह तोड़ जबाव दिया जाएगा ।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!