Thursday, March 30, 2023
HomeUncategorizedसवर्ण आर्मी के महासचिव का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

सवर्ण आर्मी के महासचिव का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

सोनभद्र। सवर्ण आर्मी के महासचिव शिवम ठाकुर व प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश जयराम पाण्डेय को जिला चंदौली संकल्प यात्रा ( कार्यकारीणी ) के गठन के लिए जाते समय सोनभद्र के कार्यकर्ताओं ने रॉबर्टसगंज मके बढौली चौराहे पर जोरदार स्वागत किया गया । स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से जनपद प्रमुख आई टी सेल सुमित तिवारी , ब्लाक उपाध्यक्ष चोपन विजयशंकर चौबे श्रीयांस ब्लाक उपाध्यक्ष घोरावल प्रियांशू पाठक तथा अवनीश त्रिपाठी , अमित शुक्ला , संजय शुक्ल उपस्थित रहे ।

सवर्ण आर्मी के महासचिव ठाकुर शिवम सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए जातिगत आरक्षण के विषय में कहा कि गरीबी जाति देखकर नहीं आती और इस देश में आरक्षण जात देखकर दिया जाता है अतः आरक्षण को जाति के आधार पर न देकर आर्थिक आधार पर देना चाहिये ।सवर्णों के लिए काले कानून ST /SC के बारे में कहा कि देश में पाकिस्तान के नारे लगाने वाले व आतंकवादियों को भी बिना जाँच के सजा नही होती यहाँ तो सवर्ण समाज के लोगों को बिना जाँच के ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है । सवर्णों की स्थिति उन आतंकवादियो से भी बदतर हो गई है । अत : sc/st एक्ट लगने के बाद भी बिना उचित जाँच के गिरफ्तारी न हो।

Share This News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Share This News