Friday, March 29, 2024
Homeब्रेकिंगसावधान!!!! बच्चा चोरों की अफवाह से!!!!

सावधान!!!! बच्चा चोरों की अफवाह से!!!!

-

(समर सैम)
–सावधानी हटी दुर्घटना घटी!!
—अपने आस पास दिखने वाले अजनबी की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

रॉबर्ट्सगंज मंडी मे बच्चा चोर को भीड़ ने पकड़कर कूटा!!
सोनभद्र। बच्चा चोर की अफवाह समाज में ऐसा भय पैदा कर दिया है जिसके चलते भीड़तंत्र महज़ शक के आधार पर किसी को भी पकड़ कर कूटने लगती है। ऐसी ही एक घटना 17 सितम्बर 2022 को दिन में 11 बजे के करीब घटित हुई। जब रॉबर्ट्सगंज नवीन मंडी परिसर में एक व्यक्ति को।बच्चा चोर समझ पकड़कर भीड़ उसे कूटने लगी।

यह घटना मंडी के अंदर दूसरे गेट पर घटित हुई। उसी मंडी गेट के भीतर एक नट परिवार कुछ समय से रह रहा है। उस परिवार की चश्मदीद महिलाओं का बयान है कि हमारे परिवार की छोटी सी बच्ची को एक अजनबी व्यक्ति अगुवा करने की फिराक में काफी समय से बच्ची के इर्द गिर्द घूम रहा था। जब बच्ची को पकड़कर जेब से कोई बेहोशी की दवा निकालने लगा तब दौड़कर महिलाओं ने धर दबोचा। फिर शोर गुल सुनकर भीड़ उस अजनबी को बच्चा चोरी के शक पर मारने पीटने लगी।

जबकि भीड़ में फंसे अजनबी आरोपी ने बताया कि ऐसा कुछ नहीं है। हम शौच हेतु यहां आये थे और लोगों ने बच्चा चोर समझकर मारना पीटना शुरू कर दिया। बच्चा चोरी का आरोप जिस व्यक्ति पर लगा है उसने अपने को खड़िया थाना शक्तिनगर जिला सोनभद्र का निवासी बताया है।

खैर कुछ भी हो कानून को अपने हाथों में लेने की इजाज़त किसी को भी नहीं है। लोगो को गलत अफवाहों से बचना चाहिए। ऐसी किसी भी बच्चा चोरी के शक पर किसी को अकारण मारना पीटना नहीं चाहिए। अपितु फौरन पुलिस को सूचित करना चाहिए। आजकल सोनभद्र में लकड़ सुंघवा की अफवाहें चरम पर है। गांव वाले रात- रात भर एकत्रित होकर बच्चा चोर की लाठी डंडा लेकर निगरानी कर रहे हैं।

ऐसे में किसी गाँव से रात में अजनबी राहगीरों का गुज़रना इस वक्त ख़तरे से खाली नहीं है। लोग अफवाह के चलते इतना डरे हुए हैं कि तुरन्त मॉब लिंचिंग करने पर आमादा है। ऐसी घटनाओं की वीडियों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसके चलते समाज में भय व्याप्त हो रहा है। लोगों को ऐसी अफवाहों से सावधान रहकर कानून को हाथ में लेने से बचना चाहिए। फिलहाल रोबेर्टसगंज मंडी में भीड़ द्वारा बच्चा चोरी के शक में पकड़े गये एक संदिग्ध व्यक्ति को मारपीटकर छोड़ दिया गया।

विंध्याचल मंडल का तेजी से उभरता विंध्य लीडर न्यूज़ नेटवर्क लोगों से अपील करता है कि अफवाहों से सावधान रहकर कानून की मदद करें। अफवाह न फैलाएं और न किसी को फैलाने दे। एक आदर्श भारतीय नागरिक की भांति जागरूक और सतर्क रहें। यह सूचना जनहित में जारी।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!