राजस्थान में सड़क दुर्घटना में 5 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। बता दें कि मृतक पुलिसकर्मी चुनावी बैठक में शामिल होने तारानगर जा रहे थे उसी दौरान सभी हादसे का शिकार हो गए। मृतक पुलिसकर्मियों की पहचान खींवसर थाने के एएसआई रामचन्द्र कांस्टेबल कुंभाराम सुरेश मीना थानाराम और महेंद्र के रूप में हुई है। चूरू के पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक ने बताया कि हादसा सुजानगढ़ सदर थाना क्षेत्र में हुआ।
जयपुर।Road Accident News । राजस्थान के चुरू जिले में रविवार तड़के एक वाहन के एक खड़े ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। चूरू के पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक ने बताया कि हादसा सुजानगढ़ सदर थाना क्षेत्र में हुआ।
बता दें कि मृतक पुलिसकर्मी चुनावी बैठक में शामिल होने तारानगर जा रहे थे, उसी दौरान सभी हादसे का शिकार हो गए। मृतक पुलिसकर्मियों की पहचान खींवसर थाने के एएसआई रामचन्द्र, कांस्टेबल कुंभाराम, सुरेश मीना, थानाराम और महेंद्र के रूप में हुई है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जताया शोक
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। सोशल मीडिया X (पू्र्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर उन्होंने लिखा, ‘आज सुबह-सुबह चूरू के सुजानगढ़ सदर क्षेत्र में एक वाहन दुर्घटना में पुलिसकर्मियों के हताहत होने की दुखद खबर मिली। इस दुर्घटना में मारे गए सभी पुलिसकर्मियों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’
6 दिन पहले भी हुआ था हादसा
बीते 6 दिन पहले बाड़मेर के धोरीमना थाना क्षेत्र में कार और ट्रेलर गाड़ी की जोरदार टक्कर में एक ही परिवार के 5 सदस्यों सहित छह लोगों की मौत हो गई। हादसा 13 नवंबर को हुआ। धोरीमन्ना स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) सुखराम विश्नोई ने कहा कि आमने-सामने की टक्कर में मरने वालों की पहचान धनराज (45), स्वरांजलि (5), प्रशांत (5), भाग्य लक्ष्मी (1), गायत्री (26) के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी के मुताबिक, कार सवार महाराष्ट्र के भालगांव के निवासी जैसलमेर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए धोरीमन्ना के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और घायलों को इलाज के लिए सांचौर रेफर किया गया है।