सोनभद्र। आज कोतवाली में हुई पत्रकार वार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिछले 17 दिसम्बर को कोतवाली राबर्ट्सगंज क्षेत्र अंतर्गत गौरीशंकर के पास से हुई मोटरसाइकिल की लूट में शामिल चार वांछित अभियुक्तों की तलाश में लगी पुलिस को लूट के अगले दिन ही दो अभियुक्तों व लूट की मोटरसाइकिल की बरामदगी कर घटना का सफल अनावरण कर दिया गया था परन्तु उक्त लूट की घटना का मास्टरमाइंड पुलिस की पकड़ से दूर रहा जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक ने पंद्रह हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था।उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु स्वाट टीम के साथ ही कोतवाली पुलिस ने आज उक्त पन्द्रह हजार के इनमियाँ नागेंद्र सिंह पुत्र फूल सिंह निवासी गिरिया थाना रामपुर बरकोनियाँ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।उसके पास से एक देसी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
