Wednesday, June 7, 2023
Homeब्रेकिंगनोएडा में ड्रेनेज मरम्मत के दौरान गिरी दीवार , 4 की मौत

नोएडा में ड्रेनेज मरम्मत के दौरान गिरी दीवार , 4 की मौत

मंगलवार सुबह करीब 10 बजे निर्माणाधीन नाले की छह फीट ऊंची और दस फीट लंबी दीवार गिरने 13 कामगार मलबे के नीचे दब गए जिसके बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. हादसे की सूचना कंट्रोल रूम में दिए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मलबे के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला.

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के सेक्टर-21 स्थित जलवायु विहार में मंगलवार सुबह नाले की निर्माणाधीन दीवार गिरने (wall collapse in noida sector 21) से वहां काम कर रहे 13 कामगार दीवार के नीचे दब गए. सूचना पर पहुंची सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने 5 जेसीबी की मदद से मलबे को हटाकर दीवार के नीचे दबे कामगारों को बाहर निकाला. हादसे में गंभीर रूप से 4 कामगारों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि बाकि 9 लोगों मलबे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जिन्हें मामूली चोट आई है.

बताया गया कि नोएडा प्राधिकरण की ओर से सेक्टर-21 स्थित जलवायु विहार सोसायटी के पास नाले की पुरानी दीवार को तोड़कर नई दीवार बनाने का काम किया जा रहा था. मंगलवार सुबह करीब 10 बजे निर्माणाधीन नाले की छह फीट ऊंची और दस फीट लंबी दीवार गिरने 13 कामगार मलबे के नीचे दब गए जिसके बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. हादसे की सूचना कंट्रोल रूम में दिए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मलबे के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला.

मलबे से 9 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

मलबे से 9 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

हादसे में घायल बदायूं के अमित (18) और संभल के धर्मवीर (15) को सेक्टर-27 स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही दोनों की मौत हो गई. वहीं बदायूं के पुष्पेंद्र (25) और संभल के पन्ना लाल (25) को सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके अलावा हादसे में पंकज, संजीव, विनोद, दीपक, ऋषि पाल, जोगेंद्र, पप्पू भाई व अन्य मामूली रूप से घायल हुए हैं. इन सभी को जिला अस्पताल में उपचार दिया गया है. घायलों और मृतकों के परिवार को सूचना दे दी गई है.

मौके पर संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) लव कुमार, डीसीपी हरीश चंदर, सीएफओ अरुण कुमार सिंह, एसीपी नोएडा रजनीश वर्मा मौजूद हैं. मामले का जिला प्रशासन की ओर से संज्ञान में लिया गया है और जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने मौके पर पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र कुमार सिंह को मामले की जांच के आदेश दिए हैं. इसके अतिरिक्त श्रम विभाग की ओर से हादसे की जांच के लिए एक टीम को मौके पर भेजा गया है. अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

Share This News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Share This News