New Year : ‘ 2023 में हर शहर में खुलेंगी मोहब्बत की दुकानें ‘, नए साल पर राहुल गांधी ने दी देशवासियों को बधाई
New Year 2023 कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्विटर पर अपनी भारत जोड़ो यात्रा की एक वीडियो क्लिप शेयर की है और लिखा उम्मीद है 2023 में हर गली हर गांव हर शहर में खुलेगी मोहब्बत की दुकान।
नई दिल्ली । साल 2022 को पीछे छोड़ देश-दुनिया ने साल 2023 की शुरूआत कर दी है। इस नए साल के मौके पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 31 दिसंबर की रात को देशवासियों को नए साल की बधाई दी ।
राहुल गांधी ने ट्विटर पर अपनी भारत जोड़ो यात्रा की एक वीडियो क्लिप शेयर की और लिखा, ‘उम्मीद है 2023 में हर गली, हर गांव, हर शहर में खुलेगी मोहब्बत की दुकान… आप सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।’ बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर के लिए निकली हुई हैं। इस यात्रा के जरिए राहुल गांधी देश को एकजुट करने का संदेश दे रहे हैं।
भारत जोड़ो यात्रा
बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 24 दिसंबर को दिल्ली पहुंची थी, यात्रा के दिल्ली पहुंचने के बाद राहुल गांधी के टी-शर्ट को लेकर बहस छिड़ गई है। नेताओं ने सवाल किया कि इतनी ठंड होने के बावजूद राहुल गांधी सिर्फ एक टी-शर्ट में यात्रा कैसे कर रहे हैं। बता दें कि राहुल गांधी अभी तक पूरे भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सिर्फ टी-शर्ट में ही नजर आए हैं।