Saturday, April 27, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसोनभद्रनगर पालिका परिषद से गायब खसरा की जॉच स्पेशल टास्क फोर्स से...

नगर पालिका परिषद से गायब खसरा की जॉच स्पेशल टास्क फोर्स से कराने का उप मुख्यमंत्री ने दिया आदेश

-

कलवारी खलियारी राज्य मार्ग ऐसे SH 154 को बीच बाजार से ना ले जाया जाए अन्यथा यहां के व्यापारी उजड़ जाएंगे रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी व्यापारी भूखों मरने लगेंगे ,अतः इस मार्ग पर बाईपास बनाया जाए ।

सोनभद्र । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल रॉबर्टसगंज (सोनभद्र नगर )अध्यक्ष कौशल शर्मा की अगुवाई में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को व्यापारी समस्याओं से अवगत कराया एवं ज्ञापन सौंपा ।

नगर अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि कलवारी खलियारी राज्य मार्ग ऐसे SH 154 को बीच बाजार से ना ले जाया जाए अन्यथा यहां के व्यापारी उजड़ जाएंगे रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी व्यापारी भूखों मरने लगेंगे अतः इस मार्ग पर बाईपास बनाया जाए ।

श्री शर्मा ने कहा कि रॉबर्टसगंज नगर पूरा नजूल है इसे फ्रीहोल्ड कराने के लिए कई वर्षों से आवाज उठाई जा रही है परंतु आज तक फ्री होल्ड न हो सका जमीनी विवाद बढ़ता जा रहा है पूर्व में घोरावल ब्लॉक में कुंभा कांड जमीनी विवाद में हो भी चुका है अतः शीघ्र जमीनों दुकानों को फ्री होल्ड कराया जाए ।

नगर पालिका से खतौनी रजिस्टर 22 फरवरी 2018 को संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया 4 मार्च 2018 को प्राथमिकी दर्ज की गई परंतु 4 वर्ष बीत जाने के उपरांत भी आज तक विवेचना नहीं की जा सकी न ही इस संबंध में नगर के लोगों को कोई जानकारी दी गई ।

उपरोक्त खसरा संबंधित प्रकरण को हल कराने के लिए माननीय उप मुख्यमंत्री स्पेशल टास्क फोर्स गठित करने के लिए निर्देशित किया , बैठक में मुख्य रूप से प्रितपाल सिंह , शरद जायसवाल , दीप सिंह पटेल ,सिद्धार्थ सांवरिया ,टीपू अली ,प्रतीक केसरी ,यशपाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!