Wednesday, June 7, 2023
Homeराजनीतिमेरी राजनैतिक छवि को धूमिल करने के लिए दर्ज कराया गया मुकदमा-...

मेरी राजनैतिक छवि को धूमिल करने के लिए दर्ज कराया गया मुकदमा- विजय जैन



सोनभद्र । पिछले दिनों नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन एवं नगर के नामचीन समजेसवी विजय कुमार जैन का उरमौरा स्थित एक होटल में घुसकर उसके कर्मचारी को खींचकर बाहर ले जाने का विडियो वायरल होने के बाद अगले दिन उनके तथा तीन अन्य लोगों ऊपर sc/st सहित विभिन्न धाराओं में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

युवक को बाहर खींचने के मामले में विजय जैन का कहना है कि मैंने उसे पकड़कर पुलिस को सौंपा था ताकि वह नशे की हालत में फिर न कोई बवाल करने लगे। परन्तु उस वीडियो को सोशल मीडिया पर मुझे विलेन बनाकर पेश किया जा रहा है। विजय जैन एक साफ सुथरी छवि के लिए समूचे नगर में जाने पहचाने जाते हैं। इस बात में कोई अतिश्योक्ति नहीं है। परंतु वाइरल वीडीओ निश्चय ही उनके चरित्र पर सवालिया निशान खड़ा कर रही है।

धर्मिक कर्मकांडों में दिल खोल कर लाखों रुपए खर्च करने वाले गंगाजली छवि वाले समजेसवी विजय जैन का सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वाइरल वीडियों उनके इज़्ज़त का फालूदा बना रहा है। गरीब एवं मज़लूमों की बेटियों की शादी में तन मन से मदद करने वाला समजेसवी आज एक वीडियो के वाइरल होने के चलते बैकफुट पर नज़र आ रहा है।

वहीं दूसरी ओर साफ सुथरी छवि व हरदिल अज़ीज़ शख्सियत के मालिक हाजी सलीम की भी समाज में हैसियत सहिष्णुता से लबरेज़ इंसान के रूप में रही है। इस पर फिर आखिर इतना विवाद क्यों बढ़ता जा रहा है। सीधी सी बात है इस विवाद में कुछ लोग दोनों ओर से राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं। आम जन की राय में आगामी रोबेर्टसगंज नगरपालिका के चेयरमैन चुनाव में सत्ताधारी दल से टीकट लेने के खेल में यह सब खेला किया जा रहा है। फ़िलहाल इस वायरल विडियो की चर्चा हर किसी की ज़बान पर है।

मुकदमा दर्ज होने के बाद नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन विजय कुमार जैन ने FIR को साजिश करार देते हुए कहा कि कुछ लोगों द्वारा उनकी राजनीतिक छवि खराब करने के लिए षणयंत्र रचा जा रहा है। बीते दिनों एक पत्रकार के परिजनों के साथ हुई मारपीट की घटना का जिक्र करते हुए विजय कुमार जैन ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र में उरमौरा गांव निवासी एक पत्रकार ने शाम को फोन कर उन्हें सूचना दी कि उसके परिजनों के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट की जा रही है जिसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को देते हुए मौके पर पहुंच कर मात्र बीच-बचाव किया था।

इसी बीच स्थानीय पुलिस मौके पर जा पहुंची तो उनके द्वारा पूरा मामला पुलिस पर छोड़ते हुए वह मौके से वापस आ गए। बाद घटना की सुबह यह पता चला कि सदर कोतवाली पुलिस द्वारा उनके समेत अन्य चार लोगों पर बेवजह मनगढंत एफआईआर दर्ज कर लिया है। इससे वे काफी आहत हुए और उन्होंने इसकी जानकारी अपने शुभचिंतकों व उच्चाधिकारियों को देते हुए कहा कि उनकी राजनीतिक छबि खराब करने के लिए पुलिस द्वारा जानबूझ कर उनके विरूद्ध फर्जी मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा दर्ज मामले को उन्होंने राजनीतिक साजिश बताते हुए न्याय की गुहार लगायी है तथा पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर फर्जी मामला वापस करने व गलत FIR दर्ज कराने वालों के ऊपर कड़ी कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।




Share This News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Share This News