सोनभद्र। पूर्वांचल नव निर्माण मंच के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अभी हाल ही में नए सत्र में प्रवेश की प्रक्रिया संपन्न हुई है। इसके पश्चात् छात्रों ने छात्रवृत्ति आवेदन भरना आरंभ किया, परंतु कई-कई दिन नेटवर्किंग साइट व्यस्त होने के कारण लगभग 70% छात्र आवेदन करने से वंचित रह गए हैं। कुछ छात्रों का तो लगभग पूरा का पूरा आवेदन संपूर्ण होने के बाद भी सर्वर की व्यस्तता के कारण पूर्ण रूप से जमा नहीं हो पाया और छात्र अंतिम जमा पत्र डाउनलोड नहीं कर पाए हैं।

उक्त समस्या के निष्पादन हेतु आज पूर्वांचल नव निर्माण छात्र मंच के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में छात्र एवं छात्राओं का एक समूह मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर छात्रवृत्ति आवेदन की तिथि को बढ़ाने की मांग करेगा।
