Wednesday, April 24, 2024
Homeराजनीतिकिसानों नें जनप्रतिनिधियों का पुतला दहन कर जताया विरोध

किसानों नें जनप्रतिनिधियों का पुतला दहन कर जताया विरोध

-

किसानों की मांग मानने के अलावा सरकार के पास कोई विकल्प नहीं – अभय पटेल ।

सोनभद्र। संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर आज पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्वांचल नव निर्माण किसान मंच तथा पूर्वांचल नव निर्माण मंच के किसानों ने सोनभद्र के जनप्रतिनिधियों तथा मंत्रियों का पुतला दहन करके लखीमपुर खीरी मे मारे गए किसानों को न्याय दिलाने की मांग करते हुए दोषपूर्ण कृषि कानून की वापसी तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनन गारंटी की मांग की ।

पुलिस के साये में नजरबंद किसान नेता

पूर्वांचल नव निर्माण मंच के जिलाध्यक्ष रमाकांत तिवारी तथा किसान नेता अभय पटेल के नेतृत्व में रावर्टसगंज पन्नूगंज मार्ग पर भवानी गांव के सामने चौराहे पर किसानों ने नारेबाजी करते हुए विरोध दर्ज कराया । नेता द्वय ने कहा कि किसानों की मांग जायज ही नहीं किसान हित मे जरुरी है। बगैर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनन गारंटी दिये किसानों की आय दोगुनी करने की कल्पना करना भी किसानों को धोखा देने के समान है । किसान नेताओं ने कहा सरकार के पास किसानों की जायज मांग मानने के अलावा अन्य कोई विकल्प नही है ।किसानान्दोलन को प्रभावित करने की कवायद कर रही योगी सरकार की पुलिस ने पूर्वांचल नव निर्माण मंच के अध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी तथा गिरीश पाण्डेय को एक दिन पहले से ही नजरबंद कर दिया गया था, जिसके कारण मुख्यालय पर होने वाला पुतला दहन कार्यक्रम स्थगित कर किसानों ने गांव के चौराहे पर पुतला दहन किया ।

किसान नेताओं को नजरबंद किए जाने के सवाल का जवाब देते हुए मंच के अध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी ने कहा सरकार किसानान्दोलन से भयभीत है । उन्होंने कहा हताशा मे सरकार अब बल पूर्वक किसानान्दोलन को कुचलने की कोशिश मे लगी है, जो लोकतंत्र की हत्या करने से कम नही । नेता द्वय ने कहा सोनभद्र के किसान आगे भी संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर निर्धारित कार्यक्रम करते रहेंग । मंच के नेता गिरीश पाण्डेय ने विभिन्न राजनीतिक दलों मे शामिल जनपद के किसानों से अपील की कि पार्टी से हटकर किसानों की लड़ाई मे संयुक्त किसान मोर्चे के साथ शामिल हों ।

रमाकांत तिवारी, ओमप्रकाश देव, कृष्ण कुमार देव, लवकुश पाण्डेय, घनश्याम देव, सदायतन पाण्डेय, सुभाष चौहान, प्रबल पटेल समेत कई किसान उपस्थित थे।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!