सोनभद्र। क्या आपने कभी स्वर्ग की सीढ़ी देखा है , शायद आप चौंक गए होंगे कि यह कैसा सवाल है । मृत्यु लोक में यदि किसी चीज की सबसे अधिक खोज जारी है तो वह है स्वर्ग,जिसे हर शख्स पाना तो चाहता है परन्तु वह है कि मिलती ही नहीं। मगर आज हम आपको दिखाएंगे कि स्वर्ग की सीढ़ी तो है और लोग उससे उतरते भी हैं । शायद आपको अभी भी हमारी यह बात हंसी ही लग रही होगी । मगर आज हम आपको जो बताने जा रहे हैं वह सचमुच चौंकाने वाला ही है । यह सीढ़ी इन दिनों खासा चर्चा में है । सरकारी दावे के मुताबिक सोनभद्र के कई गांवों में स्वर्गवासी उसी से सीढ़ी का इश्तेमाल कर गांवों में काम मांगने आ रहे हैं और उस गांवों के प्रधान व सेक्रेटरी बाकायदा उनके लिए कामों की डिमांड भर कर अपने उच्च अधिकारियों को भेज रहे हैं । शायद आप अभी भी यही सोच रहे होंगे कि यह कैसी बुझावल है, मगर यह हकीकत है ।

दरअसल … रावर्ट्सगंज व चतरा ब्लाक के गांवों में मनरेगा से हो रहे कामों में कई ऐसे लोगों का नाम है जो लम्बे समय पहले इस दुनिया को छोड़ कर चले गए हैं । लेकिन सरकारी विभाग का दावा है कि वे उनके पास आकर मजदूरी के लिए डिमांड किये हैं । इस खबर ने हमें भी चौंका दिया था । फिर हम सरकारी दावे को परखने के लिए रावर्ट्सगंज विकास खण्ड अंतर्गत नई ग्राम पंचायत के ग्राम हिनौती गांव पहुंचे । जहां हमें सागर व सुमित्रा के लड़के मिले … पूछने पर उन्होंने बताया कि उनके पिता को इस दुनिया से रुखसत हुए लगभग 5 साल हो गए । उन्होंने बताया कि उन्हें इसके बारे में जानकारी ही नहीं है कि उनके नाम पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि उनके पिता की मौत के पहले उनकी माता का निधन हो चुका था …

इस पूरे मामले पर जब हमने डीसी मनरेगा शेषनाथ चौहान से बात की तो अधिकारी इस बात को लेकर निश्चिंत दिखे कि कोई भी भुगतान नहीं हुआ।उन्होंने बताया कि केवल काम का डिमांड भरा गया है। आखिर मृतक व्यक्ति काम का डिमांड कैसे कर लिया ? नियम मुताबिक जब जॉबकार्डधारी काम मांगता है तो ही मस्टररोल की डिमांड की जाती है। डी सी मनरेगा इस सवाल पर चुप्पी साध ली कि आखिर परलोकवासीओ की कार्य के लिए डिमांड कैसे आयी ? कुल मिला कर जिले में मनरेगा घोटाले को लेकर सीबीआई जांच चल रही है लेकिन जिस तरह से अभी भी मनरेगा में खेल खेलने की कोशिश की जा रही है । ऐसे में यही कहा जा सकता है कि सरकार चाहे कितनी भी कड़ाई कर ले लेकिन भ्रष्टाचारी अपने आदतों से कभी बाज नहीं आएंगे …
