IND vs PAK Updates , पल्लेकेले में बारिश के कारण दूसरी पारी में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी जिसके कारण मैच को रद्द करने का फैसला ले लिया गया. दोनों टीमों को एक-एक दिए गए. मैच रद्द होने के बाद प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान के 3 अंक हो गए हैं. जिसके कारण पाकिस्तानी टीम सुपर 4 में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है.
India vs Pakistan Live Score, Asia Cup 2023 : नई दिल्ली । New Delhi । पल्लेकेले में बारिश के कारण दूसरी पारी में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी जिसके कारण मैच को रद्द करने का फैसला ले लिया गया. दोनों टीमों को एक-एक दिए गए. मैच रद्द होने के बाद प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान के 3 अंक हो गए हैं. जिसके कारण पाकिस्तानी टीम सुपर 4 में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है.
इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 266 रन बनाए थे. पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट लिए. नसीम शाह और हारिस रऊफ ने 3-3 विकेट अपने नाम किए.वहीं, भारत की ओर से ईशान किशन ने 82 और हार्दिक पंड्या ने 87 रन की पारी खेली.
वहीं, मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. लेकिन शाहीन की घातक गेंदबाजी के आगे भारतीय टॉप आर्डर फ्लॉप रहा. भारतीय इलेवन में मोहम्मद शमी को शामिल नहीं किया गया है. वहीं श्रेयस अय्यर की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई