उत्तर प्रदेश
IAS Transfer In UP : योगी सरकार ने किए पांच आइएएस अधिकारियों के तबादले , पुलकित गर्ग बने VDA के उपाध्यक्ष
UP IAS Transfer । उत्तर प्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल किए गए हैं। ताजा जानकारी के अनुसार योगी सरकार ने पांच आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। तबादलें के बाद पुलकित गर्ग वाराणसी विकास प्राधिकरण के नए उपाध्यक्ष होंगे जबकि अक्षत वर्मा को वाराणसी का नगर आयुक्त बनाया गया है।
लखनऊ । शासन ने आज पांच आइएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। वाराणसी नगर निगम में नए नगर आयुक्त और वाराणसी विकास प्राधिकरण में नए उपाध्यक्ष तैनात किए गए हैं। पुलकित गर्ग वाराणसी विकास प्राधिकरण के नए उपाध्यक्ष होंगे जबकि अक्षत वर्मा को वाराणसी का नगर आयुक्त बनाया गया है।