Tuesday, June 6, 2023
Homeसोनभद्रग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने पत्रकार कमलेश कमल को किया सम्मानित

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने पत्रकार कमलेश कमल को किया सम्मानित

प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अजय भाटिया ने बीजपुर निवास पर जाकर किया सम्मान,जाना हालचाल

सोनभद्र। कवि, पत्रकार एवं साहित्यकार कमलेश कमल को संगठन में उनके सराहनीय योगदान के लिए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश संगठन द्वारा सम्मानित किया गया है।

सोमवार को यह सम्मान ग्रा.प.ए.के प्रांतीय सदस्य अजय भाटिया ने बीजापुर पुनर्वास बस्ती स्थित उनके आवास पर पहुंच कर कमलेश कमल का हाल-चाल जाना और प्रदेश संगठन की ओर से उनको माल्यार्पण कर,शाल ओढ़ाकर एवं डायरी,कलम और सम्मान राशि प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष माननीय सौरभ कुमार जी एवं प्रदेश महासचिव (संगठन) माननीय महेंद्र नाथ सिंह ने दूरभाष पर बातचीत कर उनका हालचाल पूछा और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की मंगल कामना की।

गौरतलब है कि कमलेश कमल ग्रा.प.ए.सोनभद्र के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रह चुके हैं और पिछले काफी समय से अस्वस्थ हैं। एसोसिएशन में आपका सराहनीय योगदान रहा है।

श्री भाटिया के संगठनात्मक दौरे के दौरान दैनिक तरुण मित्र बीजपुर के संवाददाता श्री संदीप कुमार राय एवं हिन्दुस्तान संवाददाता श्री रवीन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने ग्रा.प.ए.की सदस्यता ग्रहण की।

Share This News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Share This News