Deoghar Accident : देवघर में दशहरे की सुबह बड़ा हादसा , तालाब में वाहन के गिरने से मासूम समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत

Deoghar Accident News । झारखंड के देवघर में दशहरे की सुबह बड़ा हादसा हुआ है। सिकटिया अजय बाराज में एक वाहन पलट कर पास के तालाब में जा गिरा जिसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे में महिला व बच्चे भी मौत का शिकार हो गए। चितरा थाना प्रभारी मुखिया व स्थानीय ग्रामीणों ने सभी के शवों को पानी से बाहर निकाला।

Deoghar Accident News । झारखंड के देवघर में दशहरे की सुबह बड़ा हादसा हुआ है। सिकटिया अजय बाराज में एक वाहन पलट कर पास के तालाब में जा गिरा जिसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे में महिला व बच्चे भी मौत का शिकार हो गए। चितरा थाना प्रभारी मुखिया व स्थानीय ग्रामीणों ने सभी के शवों को पानी से बाहर निकाला।
देवघर। देवघर जिले के चितरा थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां सिकटिया अजय बाराज में अहले सुबह वाहन पलटने से पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें महिला व बच्चे भी शामिल हैं।
.jpg)
वाहन पलट कर पास तालाब में जा गिरा था। चितरा थाना प्रभारी राजीव कुमार, मुखिया महादेव सिंह व स्थानीय ग्रामीणों ने सभी के शवों को पानी से बाहर निकाला। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
.jpg)
एक तस्वीर सामने आई, जिसे देखकर हर किसी का दिल पिघल सकता है। तस्वीर में एक वृद्ध के हाथों में मासूम दिखाई दे रहा है। उसकी आंखें बंद है। एक पल को लग रहा है कि वह सो रहा है। हालांकि, हकीकत इससे परे है। बच्चा इस दुनिया में नहीं रहा।
.jpg)
खबर पर अपडेट जारी है…