साक्षात्कार में शामिल रहे डॉ सुनील कुमार भी भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहते हैं, पूरी की पूरी चयन प्रक्रिया अपारदर्शी रही है। ऐसा कहाँ संभव है प्रत्येक सीट पर बुलाए गए 10 उम्मीदवारों में से कोई भी उपयुक्त उस पद पर न पाया जाए। विश्वविद्यालय ने प्रौढ़ शिक्षा के दोनों पदों पर नाट फाउंड सुटेबल कर दिया ।

गोरखपुर । DDU Gorakhpur । सीएम योगी के शहर गोरखपुर स्थित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में वर्षों से खाली चल रहे शिक्षक पदों पर वर्ष 2018 में भर्ती पूर्व कुलपति प्रोफ़ेसर विजय कृष्ण सिंह के कार्यकाल में संपन्न हुई थी। यह भर्ती कई मामलों में विशेष थी।
यह भी पढ़ें । Breking: पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा 01 अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे
इस भर्ती में एक ओर असिस्टेंट प्रोफेसर के सामान्य संवर्ग के पदों पर एक खास जाति को तरजीह देने से सामान्य संवर्ग के अभ्यर्थियों में चयन को लेकर असंतोष था, तो असिस्टेंट प्रोफेसर (शिक्षाशास्त्र) पद के सामान्य संवर्ग के अभ्यर्थी को अनुसूचित जाति संवर्ग के पद पर नियुक्ति पाए अभ्यर्थी का मामले ने तूल पकड़ा था ।
DDU GORAKHPUR NEWS , SONBHDRA KHABAR , SONBHDRA NEWS, VINDHYALEADER NEWS