खेल

CWG 2022 : भारोत्तोलक अचिंता शेउली ने भारत को दिलाया तीसरा स्वर्ण

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय वेटलिफ्टरों का शानदार प्रदर्शन जारी है. अब अचिंता शेउली ने 73 किलो भारवर्ग में भारत के लिए गोल्ड मेडल हासिल किया है. 20 साल के अचिंता शेउली ने रिकॉर्ड 313 किलो वजन उठाया. मौजूदा कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का यह तीसरा गोल्ड एवं कुल छठा मेडल रहा.

बर्मिंघम: राष्ट्रमंडल खेलों की भारोत्तोलन स्पर्धा में भारत का स्वर्णिम अभियान जारी रखते हुए अचिंता शेउली ने पुरूषों के 73 किलोवर्ग में नये रिकॉर्ड के साथ बाजी मारकर देश को तीसरा पीला तमगा दिलाया. इससे पहले तोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू और जेरेमी लालरिननुंगा ने भारत को भारोत्तोलन में दो स्वर्ण दिलाये थे.

पश्चिम बंगाल के 21 वर्ष के शेउली ने स्नैच में 143 किलो वजन उठाया जो राष्ट्रमंडल खेलों का नया रिकॉर्ड हैं. उन्होंने क्लीन एंड जर्क में 170 किलो समेत कुल 313 किलो वजन उठाकर राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड अपने नाम किया. पिछले साल जूनियर विश्व भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाले शेउली ने दोनों सर्वश्रेष्ठ लिफ्ट तीसरे प्रयास में किये.

मलेशिया के ई हिदायत मोहम्मद को रजत और कनाडा के शाद डारसिग्नी को कांस्य पदक मिला जिन्होंने क्रमश: 303 और 298 किलो वजन उठाया.

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!