Thursday, March 28, 2024
Homeराज्यसीएम पद पर 22 मार्च को शपथ लेंगे योगी !

सीएम पद पर 22 मार्च को शपथ लेंगे योगी !

-

स्वतंत्र देव सिंह प्रदेश अध्यक्ष, बेबी रानी मौर्य, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राजेश्वर सिंह सरोजिनी नगर से विधायक, असीम अरुण कन्नौज से विधायक, शलभमणि त्रिपाठी कुशीनगर से विधायक, पंकज सिंह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र, अदिति सिंह रायबरेली से विधायक, मेजर सुनील द्विवेदी विधायक फरुखाबाद सदर मंत्री हो सकते हैं. इनके अलावा दो नाम अपना दल और एक नाम निषाद पार्टी से हो सकता है.

लखनऊ । यूपी में इस बार होली में राजनीतिक रंग भी घुलने वाला है. विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी एक नया रिकॉर्ड बनाकर सत्ता में वापस आई है. अनुमान है कि होली के बाद जल्द ही नई सरकार का गठन होगा.

योगी आदित्यनाथ दोबारा यूपी के सीएम के रूप में शपथ लेंगे. आगामी 22 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हो सकता है. बताया जाता है कि बुधवार को राजधानी में सीएम के शपथ ग्रहण समारोह की तिथि पर आखिरी मोहर लगा दी जाएगी.

सूत्रों के मुताबिक, इस बार मंत्री मंडल में कई नए चेहरे भी शामिल हो सकते हैं. कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली में होने वाली इस बैठक में हिस्सा लेंगे. उनके अलावा यूपी से प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, महामंत्री संगठन सुनील बंसल, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं.

बैठक में शपथ ग्रहण की तारीख के अलावा मंत्रिमंडल का स्वरूप भी तय किया जाएगा. कहा जा रहा है कि आगामी 22 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हो सकता है. इस बार डिप्टी सीएम के रूप में लक्ष्मीकांत वाजपेई और ब्रजेश पाठक का नाम सबसे आगे है.

यह हो सकते हैं मंत्रिमंडल के नए चेहरे

स्वतंत्र देव सिंह प्रदेश अध्यक्ष, बेबी रानी मौर्य, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राजेश्वर सिंह सरोजिनी नगर से विधायक, असीम अरुण कन्नौज से विधायक, शलभमणि त्रिपाठी कुशीनगर से विधायक, पंकज सिंह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र, अदिति सिंह रायबरेली से विधायक, मेजर सुनील द्विवेदी विधायक फरुखाबाद सदर मंत्री हो सकते हैं. इनके अलावा दो नाम अपना दल और एक नाम निषाद पार्टी से हो सकता है.

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!