Saturday, July 27, 2024
Homeबिग ब्रेकिंगBreking: पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा 01 अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर चढ़ा...

Breking: पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा 01 अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे

-

फर्जी दस्तावेज तैयार कर ले जाये जाने के लिए प्रयोग की जा रही 01 DCM ट्रक व 593 पेटी में 5337 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

(Sonbhdra news )सोनभद्र । पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अवैध मादक पदार्थ / शराब तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ( ऑपरेशन ) व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के निर्देशन में एसओजी / सर्विलांस / आबकारी विभाग व थाना बभनी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा एक आसूचना संजाल तैयार किया गया । आज दिनांक 24 जुलाई 2023 को जरिये मुखबीर पुलिस को सूचना मिली कि शराब तस्कर एक DCM ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब की एक बड़ी खेप लेकर म्योरपुर के रास्ते झारखण्ड जा रहा है ।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गठित टीम द्वारा आसनडीह अम्बीकापुर मुख्य मार्ग पर छत्तीसगढ़ बार्डर से 01 DCM ट्रक संख्या HR – 45 – C – 9511 में लोड 593 पेटी में 5337 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब ” CLASS BOTTALE IMPERIAL BLUE GRAIN WHISKY ” ( अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये ) को रोककर जब पूछताछ की गयी और गहनता से उसके कागज़ों की जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि फर्जी दस्तावेज के सहारे उक्त ट्रक से शराब को ले जाया जा रहा है।इसके बाद उक्त अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया । इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बभनी पर मु 0 अ 0 सं0-84 / 2023 धारा 60/63 ) आबकारी अधिनियम व धारा 419 , 420 , 467 , 468 , 471 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजे जाने की कार्यवाही की जा रही है ।

आज पुलिस लाइन में पत्र प्रतिनिधियों से मुखातिब अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार उक्त अभियुक्त ने पूछताछ में बताया है कि शराब लेकर उक्त गाड़ी अमृतसर ( पंजाब ) से विक्रान्त नामक व्यक्ति ने शराब लोड करवाकर संदीप नामक व्यक्ति के माध्यम से दिल्ली तक लाया था और मुझे दिल्ली के KMP हाइवे पर DCM ट्रक माल सहित दी गई थी तथा मुझे बताया गया कि गाड़ी को झारखण्ड ले जाना है। जहां बार्डर पर कुछ लोग मिलेंगे जो 4-5 घण्टे में शराब खाली करके गाड़ी वापस कर देंगे । इस कार्य को करने के लिए मुझे एक चक्कर का 50,000 / – रुपये मिलते हैं । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण- रोहित सिंह पुत्र मोहन सिंह , निवासी चमेच , थाना ठेउग जनपद शिमला ( हिमांचल प्रदेश ) उम्र लगभग 25 वर्ष । वांछित अभियुक्तगण 01. विक्रान्त पुत्र अज्ञात , पता – अज्ञात । 02. संदीप पुत्र अज्ञात , पता- अज्ञात

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!