Tuesday, October 3, 2023
Homeब्रेकिंगBreking: खेलते.खेलते बालक के कुंए में गिरने के बाद उसे बचाने के...

Breking: खेलते.खेलते बालक के कुंए में गिरने के बाद उसे बचाने के लिए कुंए में कूदी मां,दोनों की हुई मौत

-

बभनी ( सोनभद्र ) । बभनी थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की दोपहर में एक महिला घर के सामने स्थित कुएं पर स्नान कर रही थी तभी पास में खेल रहा पांच वर्षीय पुत्र मां की तरफ बढ़ा और किसी तरह से कुंए में गिर गया । कुएं में अपने बच्चे को गिरता देख उसे बचाने के लिए मां भी कुएं में कूद पड़ी और गहरे पानी में चली गई । जिससे दोनो की मौत हो गई ।

यह भी पढ़ें (also read)नगर पंचायत ने चोपन नगर में शुरू कराया एक सप्ताह का महासफाई अभियान

पुलिस सूत्रों के अनुसार सेंदुर गांव निवासी श्याम दास की 28 वर्षीया पत्नी ललिता देवी घर के सामने कुंए पर स्नान कर रही थी । इसी बीच उसका पांच वर्षीय पुत्र सतेश भी कुंए के पास आ गया और खेलने लगा । एकाएक सतेश का पैर फिसल गया और वह कुएं में गिर गया । बच्चे को बचाने के लिए मां भी कुएं में कूद गई और दोनों गहरे पानी में चले गए । आसपास के लोगों की निगाह पड़ी तो लोग दौड़कर कुएं के पास पहुंचे और देखें की दोनों पानी में डुब गए हैं । कुछ ही देर में पति श्याम दास भी कुएं पर पहुंच गया और पहले पत्नी के शव को बाहर निकाला फिर अपने पुत्र को । मां – बेटे की मौत होने पर पुरे गांव में हड़कंप मच गया । परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने मां – बेटे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,878FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!