बाहुबली माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी की मुश्किलें हैं कि थमने का नाम नहीं ले रही है। उनके बेटे अब्बास अंसारी पर शासन का शिकंजा कसता जा रहा है। बेटे को अभी कोर्ट से राहत भी नहीं मिली कि पत्नी पर शासन का शिकंजा कसना शुरू हो गया।
माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्शा अंसारी की तलाश में यूपी पुलिस की उनके घर पर छापेमार कार्यवाही की गई। मऊ के यूसुफपुर और मोहम्मदाबाद में मुख्तार के 2 घरों पर पड़ा छापा, लेकिन नहीं मिली आफ्शा अंसारी।
पुलिस की विशेष टीम उन्हें अरेस्ट करने के लिए दर दर की खांक छान रही है। अब लगने लगा है कि लोकसभा चुनाव से पहले मुख़्तार अंसारी का पूरा कुनबा सलाख़ों के पीछे होगा।