Breaking: भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ता आलोक पांडेय की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

सोनभद्र ।
— पन्नूगंज थाना अंतर्गत शिवपूर गांव निवासी आलोक पांडेय की आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में उनके गांव से कुछ दूर पहले ही सड़क किनारे झाड़ियों में लाश मिली है
–परिवार के लोगों ने उनकी हत्या की आशंका जतायी है

–मिली जानकारी के मुताबिक वह कल दिन में सोनभद्र आए थे और शाम को यहां से घर के लिए निकले थे परन्तु घर नहीं पहुंचे

–सुबह सूर्योदय के बाद किसी राहगीर ने सड़क किनारे झाड़ियों में गिरी मोटरसाइकिल और उसी के बग़ल में किसी की लाश देख शोर मचाया उसके बाद आसपास के लोगों की जुटी भीड़ में से किसी ने उनकी पहचान की उसके बाद परिजनों को पता चला

-पता चलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया ,रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और किसी ने पुलिस को भी सूचित कर दिया, उसके बाद स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुँच लाश को कब्जे में ले कर आगे की कार्रवाई में जुट गई
-आलोक पांडेय वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चे की जिला इकाई में संगठन मंत्री के पद पर कार्यरत थे
-पोस्टमार्टम हाऊस पर परिजनों के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुटी रही
