Breaking: नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दुद्धी से भाजपा विधायक दोषी करार,गए जेल
सोनभद्र ।
— आज के अदालत के फैसले के बाद लड़की के परिजनों ने कहा आखिरकार जीत हुई सच्चाई की,हारी हैवानियत
— वर्ष 2014 में एक नाबालिग से किये गये दुष्कर्म के मामले में दुद्धी से भाजपा विधायक रामदुलार गोंड़ को अदालत ने आज दोषी करार दिया
— पुलिस ने विधायक को लिया कस्टडी में, भेजे गए जेल
— एडीजे फस्ट MP/MLA कोर्ट एहसान उल्लाह खान की अदालत ने सुनाया फैसला
— वर्ष 2014 में एक नाबालिक लड़कीं से दुष्कर्म करने का विधायक पर था आरोप
— विधायक रामदुलार गोंड़ के जेल जाते ही राजनीति हुई गर्म
— सजा की अवधि पर 15 दिसम्बर को कोर्ट सुनाएगी अपना फैसला
–दुद्धी से वर्तमान विधायक रामदुलार गौड़ पर साल 2014 से ही नाबालिग से दुष्कर्म का केस चल रहा था,इसी बीच वर्ष 2022 के विधानसभा के आम चुनाव में उन्हें भाजपा ने दुद्धी से टिकट दे दिया और भाजपा के पक्ष में चल रही आंधी का लाभ उन्हें भी मिल गया और वह विधायक बन गए।
–अदालत के आज के इस निर्णय से एक बार फिर से दुद्धी विधानसभा क्षेत्र की राजनीती गर्म हो गयी है और चट्टी चौराहे पर केवल एक ही चर्चा है कि अब कौन होगा अगला झंडाबरदार ? किसके सर सजेगा ताज ?