–बच्चा चोरी की अफवाह फैलने का दुष्प्रभाव अब दिखने लगा है।
–भीड़ कान ले गया कौव्वा के तर्ज़ पर कानून हाथों में लेने पर आमादा। महज़ अफवाह पर ही भीड़ हिंसा पर उतारू हो जा रही है । उत्तर प्रदेश में एक बेहगुनाह बेसबब मोब्लिंचिंग का हुआ शिकार।
–मोब लिंचिंग और बच्चाचोर के मामले में सख्त आदेश के बाद हुई कार्रवाई
–काकोरी के मौंदा गांव में बच्चा चोरी के शक में उमाशंकर कुशवाहा नाम के युवक की पिटाई का मामला।
–^काकोरी पुलिस ने 8 नामजद और 500 अज्ञात के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज।
–147, 323, 504, 506 में किया मुकदमा दर्ज।
—सूरज, जितेंद्र, राहुल रावत, दिलीप, अमर रावत, विनोद, नीरज और झंझरी सहित 500 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज।
–पीड़ित उमाशंकर की तरफ से कराई गई एफआईआर दर्ज।।