बिग ब्रेकिंगसोनभद्र
Breaking : आवास का फार्म लेने आयी महिलाओं ने सांसद कार्यालय के सामने किया सड़क जाम

सोनभद्र ।
रावर्ट्सगंज सांसद कार्यालय के बाहर महिलाओं का हंगामा
सैकड़ों महिलाओं ने किया सड़क जाम
आवास के लिए सांसद कार्यालय से दिया जा रहा था फार्म

कई दिनों से सांसद कार्यालय से बांटा जा रहा था फार्म
आज फार्म न मिलने से नाराज महिलाओं ने किया हंगामा व सड़क जाम
सांसद की कार्यशैली से उठ रहा सवाल, क्या सांसद फार्म लेकर दे सकते हैं प्रधानमंत्री आवास या फिर यह है चुनावी स्टंट ?

रावर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के उरमौरा स्थित सांसद कार्यालय का मामला
