Sonbhadra news (सोनभद्र खबर)। आज अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति का अनुमोदन किया है जिसके बाद जारी सूची में सोनभद्र जिले की कमान तेज तर्रार युवाओं में लोकप्रिय अंजनी पटेल को मिली है।यहां आप सबको बताते चलें कि अंजनी पटेल काफी लम्बे समय से सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत हैं खासकर वह युवाओं में बड़े ही लोकप्रिय भी हैं। चूंकि अपना दल (एस) वर्तमान सत्ताधारी दल की सहयोगी पार्टी है और मिल कर उत्तर प्रदेश की सत्ता चला रही है ऐसे में अंजनी पटेल के जिलाध्यक्ष बनने से खासकर सोनभद्र के युवाओं में एक नए उत्साह का माहौल है कि शायद अब उनकी समस्याओं को लखनऊ में बैठे हुक्मरानों तक पहुँचने की संभावना है जिससे उसका समाधान भी जल्द हो सकता है।

वही दूसरी तरफ सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में संघर्षरत लोगों को भी लगता है कि अंजनी पटेल के अध्यक्ष बनने से उनके संघर्ष को धार मिलेगी क्योंकि अंजनी पटेल की पहचान ही सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़ कर भागीदारी को लेकर रही है।