Braiking: दुद्धी विधायक को 25 वर्ष सश्रम कारावास की हुई सजा,जाएगी विधायकी
Sonbhadra news: सोनभद्र।
— दुद्धी विधानसभा से वर्तमान भाजपा विधायक रामदुलार गोंड को आज एम पी एमएलए कोर्ट ने वर्ष 2014 में नाबालिग के साथ किये गए दुराचार के मामले में सजा सुना दी है
—अदालत ने फैसले में रामदुलार गोंड को 25 वर्ष सश्रम कारावास व 10 लाख रुपये जुर्माना की सजा सुनाई
–जुर्माने की राशि पीड़िता के पुनर्वास हेतु दी जाएगी
–अदालत के फैसले के बाद पीड़िता के भाई ने सजा पर संतोष जताते हुए कहा कि लंबे संघर्ष के बाद आज न्याय मिला
–पीड़िता के भाई ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि इस लम्बी कानूनी लड़ाई में कई ऐसे मोड़ आये जब लगा कि हम लोग थक कर हार मान लेंगे पर अंत में हम लोगो ने संघर्ष का रास्ता चुना और आज न्याय मिला
—अदालत के फैसले के बाद विधायक के समर्थकों में मायूसी छा गई
–वर्ष 2022 के आम विधानसभा चुनाव में भाजपा ने रामदुलार गोंड़ को दुद्धी से टिकट दे दिया और वह चुनाव जीत कर दुद्धी से पहली बार कमल तो खिला दिए पर आज के इस फैसले ने भाजपा को एक टीस भे दे दिया जिसे भाजपा जल्दी ही भुला देना चाहेगी
–नाबालिग से दुराचार के मामले भाजपा विधायक के खिलाफ अदालत द्वारा दिये गए आज के इस फैसले के बाद कचहरी परिसर में उपस्थित कुछ वरिष्ठ जनों द्वारा यह कहते हुए भी सुना गया कि जब इनपर इतने संगीन अपराध चल रहे थे तो सुचिता की बात करने वाली पार्टी ने इन्हें टिकट ही क्यूं दिया ?
—फिलहाल सजा सुनाए जाने के बाद भी सत्ताधारी पार्टी का रसूख रामदुलार गोंड़ के काम आ गया ,उन्हें अदालत के दरवाजे से बाहर पुलिस की परदा लगी गाड़ी से बाहर निकाला गया, जिसकी वजह से अदालत के बाहर उनकी तस्वीर लेने के लिए घंटो से इंतजार कर रहे खबरनवीसों को भी खाली हाथ ही लौटने पर मजबूर होना पड़ा