Tuesday, May 14, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसोनभद्रबिजली बिल का लाखों बकाया, जिम्मेदार कौन?

बिजली बिल का लाखों बकाया, जिम्मेदार कौन?

-

चोपन, सोनभद्र। बिजली विभाग द्वारा एक सामान्य विद्युत उपभोक्ता का महज कुछ हजार रुपए का बिल बकाया होने पर जहां उसका बिजली कनेक्शन काट दिया जाता है और वसूली की कार्यवाही सुनिश्चित की जाती है वही लाखों लाख का बकाया रहने के बावजूद विद्युत कनेक्शन निर्विवाद रूप से जारी रहता है इसे बिजली विभाग के जिम्मेदारों की उदासीनता कहा जाए अथवा मिलीभगत..।

जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज हुई शिकायत

मामला चोपन नगर का है। यहां आर्य समाज/ आर्य शिशु मंदिर चोपन में बिजली के दो कनेक्शन है। आर्य शिशु मंदिर के पते पर जारी A/C- 751705844251,
पर बकाया राशि ₹268274/-है।
विभाग में करीब 7 वर्षो से कोई धनराशि जमा नही की जा रही है, बावजूद इसके कनेक्शन चालू है जो विभागीय जिम्मेदारों की उदासीनता अथवा मिली भगत को दर्शाता है।

यह तो एक बानगी है जांच हो तो ऐसे सैकड़ों मामले सामने आएंगे जो राजस्व को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं लेकिन जवाबदेही ना होने से जिम्मेदार मस्त है।पूरा मामला माननीय मुख्यमंत्री जी के जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज कराया गया है। अब देखना है इस मामले में क्या होता है विधुत विभाग राजस्व की वसूली सुनिश्चित करता है अथवा यूं ही मामला रफा-दफा हो जाता है।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!