Thursday, March 28, 2024
Homeराजनीतिबंगाल के बाद अब उत्तरप्रदेश से भाजपा का खदेड़ा होई-ओमप्रकाश राजभर

बंगाल के बाद अब उत्तरप्रदेश से भाजपा का खदेड़ा होई-ओमप्रकाश राजभर

-

ईमानदार और निड़र पत्रकारिता के हाथ मजबूत करने के लिए विंध्यलीडर के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और मोबाइल एप को डाउनलोड करें

सोनभद्र । नगर के रामलीला मैदान में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा अधिकार सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने शिरकत किया ।

इस दौरान सुभासपा कार्यकर्ताओं ने बड़ी माला पहनाकर उनका स्वागत किया । वहीं सुभासपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र जायसवाल ने ओम प्रकाश राजभर को बाँस से बनी टोपी व तीर – कमान भेंट किया । उक्त अवसर पर अपने समाज को सम्बोधित करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने बताया कि 27 अक्टूबर को सपा के साथ गठबंधन पर आधिकारिक मुहर लग जायेगी ।

उन्होंने महंगाई , भ्रष्टाचार , लचर कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों को लेकर भाजपा पर तीखे वार किए और आगामी विधान सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से उखाड़ने और सपा के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा भी किया । उन्होंने कहा कि बंगाल के बाद अब यूपी में भाजपा का ‘ खदेड़ा होई ‘ ।

उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा कि मोदी जी ने कहा था सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं बिकने दूँगा और धीरे – धीरे सब कुछ बेचने में लग गए । उन्होंने मँहगाई पर तीखा वार करते हुए कहा कि अच्छे दिन का सपना दिखा कर वोट ले लिया और सरसो तेल , दाल , सब्जी , डीजल , पेट्रोल , गैस सब गरीबों के लिए सपना बना दिया तो सुनलो मोदी – योगी हमें वहीं बुरे दिन दे दो हम निपट लेंगे ।

ओमप्रकाश राजभर योगी राज के कानून व्यवस्था पर बोलते हुए प्रदेश में बड़ी घटनाओं को गिनाते हुए बताया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है चाहे वह पुलिस कस्टडी में मौत हो या लखीमपुर खीरी का मामला हो या फिर बलिया में हत्या करने के साथ प्रदेश के किसी भी जिले का कोई भी मामला हो सरकार बड़े अपराधियों को बचाने का प्रयास कर रही है ।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा को प्रदेश व देश से उखाड़ने की दवाई बना ली गयी है और इस दवाई का प्रयोग कल थोड़ा सा किया था , जिससे पूरे देश में भाजपा कोमा में चली गई है। उन्होंने इसके साथ ही मीडिया फोरम बनाने की भी बात कही जिससे पत्रकारों को दुर्घटना बीमा व पेंशन देने के साथ अपनी समस्याओं को मीडिया उचित फोरम पर उठा सके।

ओमप्रकाश राजभर ने संजय निषाद के बारे में बताया कि आरक्षण के मुद्दे पर ही भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़े थे तो अगर भाजपा ने उनकी सभी बातों को मान लिया है ऐसे में क्या आरक्षण मिल गया ? और अगर आरक्षण नहीं मिल पाया है तो वह भाजपा का एक भी सीट नहीं निकलवा पाएंगे ।

भाजपा डूबती हुई नैया है और जिसे डूबना हो वह भाजपा का दामन थामे । उन्होंने सांसद पकौड़ी लाल कोल के द्वारा ब्राह्मणों व क्षत्रियों को कहे गए अपशब्द में बताया कि भाजपा के घटक दल के सांसद हैं और भाजपा में जो भी सांसद विधायक जितना अपशब्द बोलता है और गलत काम करता है उसको उतनी अधिक तवज्जो दी जाती है , उसको मंत्री बनाया जाता है ।

आगे उन्होंने बताया कि जातिवार जनगणना कराया जाना आवश्यक है क्योंकि जनगणना होने के बाद ही उनके विकास के लिए फंड दिया जा सकता है और सत्ता में आने के बाद जातिवार जनगणना कराई जाएगी । वहीं उन्होंने एकसमान शिक्षा व अन्य राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में भी पूर्ण शराबबंदी की वकालत की ।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस समय हिंदू मुसलमान को आपस में लड़ा कर राजनीति की जा रही है , जिसे समाप्त कर आपसी भाईचारे की राजनीति की जाएगी । उन्होंने बताया कि 27 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम में भाजपा के कार्यक्रम के 4 गुना अधिक भीड़ इकट्ठा करेंगे और उत्तर प्रदेश से भाजपा का सफाया कर के सपा सरकार बनाएंगे ।

उन्होंने यह भी बताया कि भाजपा के 25 विधायक और लगभग एक दर्जन मंत्री उनके सम्पर्क में हैं और उनसे सीट मांग रहे हैं इससे ही आप लोग अंदाज लगा सकते हैं कि आने वाले विधानसभा चुनाव में हवा का रुख क्या होगा।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!