Friday, March 29, 2024
Homeब्रेकिंगअवैध कोयला खनन के दौरान गैस रिसाव से तीन मजदूरों की मौत

अवैध कोयला खनन के दौरान गैस रिसाव से तीन मजदूरों की मौत

-

अवैध रूप से हो रहे कोयला खनन के दौरान जहरीली गैस का रिसाव हो गया. इस घटना में तीन मजदूरों की मौत हो गई है. कई मजदूर बीमार बताए जा रहे हैं.

गुवाहाटी : असम के तिनसुकिया जिले के लेडो में रविवार रात कोयले की खुदाई करने के दौरान जहरीली गैस के रिसाव से तीन लोगों की मौत हो गई . कई लोग बीमार हैं. मृतकों की पहचान बोंगाईगांव जिले के जोगीघोपा निवासी सहिदुल इस्लाम और हुसैन अली और गोलपारा जिले के बगुआन निवासी अस्मत अली के रूप में हुई है.

लोग डेविड नागा नाम के व्यक्ति के खेत में हो रहे कोयले के अवैध खनन में मजदूर के तौर पर काम कर रहे थे. मृतक मजदूरों के परिवारों को घटना की सूचना एक अन्य मजदूर ने दी, जो उसी कोयला क्षेत्र में काम करता है और घायल भी हुआ है.

मृतक मजदूरों के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि सहिदुल, हुसैन और अस्मत के शवों को कोयला क्षेत्र के पास जेसीबी का उपयोग करके अवैध रूप से दफनाया दिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि घायल मजदूरों को किसी गुप्त स्थान पर रखा गया है. घटना की सूचना तिनसुकिया पुलिस को दी गई.

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!