सोनभद्र
अधिसूचना जारी होते ही हरकत में आया प्रशासन, उतारे होर्डिंग-पोस्टर

ईमानदार और निड़र पत्रकारिता के हाथ मजबूत करने के लिए विंध्यलीडर के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और मोबाइल एप को डाउनलोड करें ।
https://youtu.be/BPEra4qczfc
चोपन। विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही प्रशासन हरकत में आ गया है। नगरीय व ग्रामीण इलाकों में लगे प्रचार प्रसार से लेकर राजनीतिक दलों की होर्डिंग पोस्टरों को हटाने के निर्देश दिए गए हैं।
डीएम के निर्देश पर टीमों ने अभियान की शुरुआत पूरे जिले में कर दी। सभी तहसील क्षेत्रों में एसडीएम व अन्य अधिकारियों के निर्देशन में देर शाम तक प्रचार सामग्री को हटाने का सिलसिला चलता रहा।

इसी क्रम में चोपन नगर में ओबरा एसडीएम, सीओ ओबरा, अधिशाषी अधीकारी चोपन, चोपन पुलिस के साथ ही क्षेत्रिय लेखपाल भी बैनर पोस्टरों को हटवाने में लगे रहे। अधीनस्थों को 48 से 72 घंटे के अंदर सभी प्रकार की प्रचार सामग्री को हटाने के निर्देश दिए गए हैं।